नवजोत सिंह सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन जारी

0

चंडीगढ़: दिल्ली में आलाकमान से मिलने के बाद नवनियुक्त कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू का शक्ति प्रदर्शन जारी रहा। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में रहने वाले कांग्रेस विधायकों से मिलकर उन्होंने पार्टी में एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान वह चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन भी गए, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सिद्धू से मिलकर पार्टी के कुछ विधायकों ने कहा कि अब पंजाब की तस्वीर ही नहीं, तकदीर भी बदलेगी।

रविवार को देर रात कांग्रेस आलाकमान द्वारा प्रदेश प्रधान का नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद सोमवार सुबह ही नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला से चंडीगढ़ पहुंचे। सबसे पहले वह चंडीगढ़ सेक्टर-2 स्थित कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के यहां पहुंचे। जहां बाजवा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह 25 विधायक जुटे हुए थे।

इस दौरान सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे। इसके बाद वह कई क्रम में पार्टी के विधायकों से मुलाकात करते रहे। इस दौरान सिद्धू पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्ठल के यहां भी गए। इससे पहले नवनियुक्त कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू मोहाली में कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान कुलजीत सिंह नागरा से भी मिले। नागरा ने मुलाकात के दौरान सिद्धू को आश्वस्त किया कि वह टीम की तरह काम करेंगे। इस मौके पर कुलबीर जीरा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौजूद रहे।

सिद्धू से मुलाकात के दौरान विधायकों ने एक सुर में कहा कि अब पंजाब की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदलेगी। विधायक कुलबीर जीरा ने कहा कि अब दोबारा विधायक बनने का मौका मिल सकेगा। सिद्धू से पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी मुलाकात की। उनके साथ पूर्व डीजीपी मो. मुस्तफा, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

विधायकों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन के करीबियों से दूरी बनाए रखी। कैप्टन खेमा भी सिद्धू की विधायकों से मुलाकात पर चुप्पी साधे हुए है। कुछ विधायकों ने दबी जुबान में कहा कि यदि कुछ भी कहते हैं तो वह सीधे हाईकमान के फैसले पर ही जाएगा। इसलिए अभी कुछ भी कहने सही वक्त नहीं है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.