प्रैस क्लब हरोली व औधोगिक संघ ने किया एनडीए टापर आदित्य को सम्मानित

देश भर में एनडीए में प्रथम स्थान हासिल

0

प्रैस क्लब हरोली व औधोगिक संघ ने किया एनडीए टापर आदित्य को सम्मानित

Mahesh Gautam
District bureau chief

देश भर में एनडीए में प्रथम स्थान हासिल कर अपने गांव का नाम रोशन करने बाले आदित्य राणा रविवार को सुबह 10 बजे अपने निबास स्थान बाथड़ी पहुँचे यहां परिवारिक सदस्यों द्वारा बड़े ही साधारण तरीके से उनका स्वागत किया गया।


आदित्य के पिता कर्नल रवि पाल राणा पिछले 25 साल से आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे आदित्य के दादा भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके है और 1971 के भारत और पाकिस्तान युद्ध मे भाग ले चुके है वहीं आदित्य के परदादा भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके है और द्वितीय बिश्व युद्ध मे भाग ले चुके गए वही आदित्य के नाना ओर परनाना भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके है
आदित्य की शुरुआती पढ़ाई लिखाई जम्मू ,पुणे ओर अखनूर में हुई है उसके बाद आठवी कक्षा में आदित्य ने राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज में की है और परीक्षा पास की ओर हिमाचल की एक मात्र सीट में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून चले गए
आदित्य को पढ़ाई लिखाई के अलावा बाद बिबाद,तैराकी ,हाकी ओर बास्केटबॉल ओर खेतीबाड़ी का भी शोक है
आदित्य एनडीए की ट्रेनिंग के बाद इंडियन नेबी में फाइटर पायलट बनना चाहते है आदित्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार बालो को देते हुए कहा की उनकी कारण ही आज यहां तक पहुँचे है

ओधोगिक एसोसिएशन हरोली ब्लाक की ओर से एनडीए के टेस्ट में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने बाले बाथड़ी के आदित्य राणा को पगड़ी व शॉल व प्रैस क्लव हरौली कार्यलय टाहलीवाल में स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ओधोगिक एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश कौशल , महासचिव रोहित बर्मा, व प्रैस क्लव हरोली के प्रधान गणपति गौतम , उपप्रधान राजीव राणा , सचिव अनुज , संजीव सेखडी,आर के नाग,सुखबिंदर सिंह,नागेंद्र शर्मा,आर सी तनेजा,आर के शर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.