एनडीसी के प्रतिनिधिमंडल ने योजनाओं की ली जानकारी

एनडीसी के प्रतिनिधिमंडल ने योजनाओं की ली जानकारी

0

एनडीसी के प्रतिनिधिमंडल ने योजनाओं की ली जानकारी

INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA

नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने आज धर्मशाला के कैबिनट हॉल में जिला के विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भेंट की।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया तथा जिला में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दल के दौरे का प्रमुख उद्देश्य यहां विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल करना है।
नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल में भारत, नाइजिरिया, उजबेकिस्तान, बांग्लादेश ओर नेपाल के 20 सैन्य अधिकारी शामिल हैं। यह दल राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन के लिए 5 से 10 अप्रैल, 2021 तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है।
इस दौरान जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, विभिन्न स्कूलों, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्योग विभाग के पदाधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और जिला के विकास के लिए आरंभ की गई विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे अपने विचार साझा किये।
प्रतिनिधिमंडल में एयर मार्शल कमांडेंट डी. चौधरी, एवीएसएम, वीएम, वीएसएमएयर वाइस मार्शल बी.वी उपाध्याय, विंग कमांडर तरूणा सिंह, जी.वी मनोज कुमार, कमांडर विवेक दहिया, बिग्रेडियर एस.के भांभू, मेजर किम हेरियोट, बिग्रेडियर वी. शर्मा, कर्नल रवींद्र खत्री, महेश कुमार रॉय, पंकज पचनंदा, एयर कमांडर डी.एस जोशी,  ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्ला जुहुरी, ब्रिगेडियर सुभाशीष दास, कर्नल सोनम पेंजोरे, एयर कमांडर एम.के मेहरा, ब्रिगेडियर संजीव लुथरा, कर्नल ए.डी युसुफ, ब्रिगेडियर ए.के पुंडीर, राघवेंद्र सिंह व प्रताप सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता, एसी टू डीसी अरूण कुमार, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विकास बख्शी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुशील डढ़वाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.