हिमाचल में पर्यटन के लिए संजीवनी बनेंगे रोपवे: नैहरिया – हिमाचल को रोप-वे की सौगात के लिए केंद्र सरकार का किया धन्यवाद

0
 हिमाचल में पर्यटन के लिए संजीवनी बनेंगे रोपवे: नैहरिया
– हिमाचल को रोप-वे की सौगात के लिए केंद्र सरकार का किया धन्यवाद
धर्मशाला

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP
धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि केंद्र की ओर से प्रदेश में विभिन्न 13 स्थानों पर 111 किलोमीटर लंबे रोपवे निर्माण को संवैधानिक मंजूरी प्रदान की है। नैहरिया  ने कहा कि धर्मशाला में 14 किमी लंबा रोपवे बनेगा और इस पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे।  इसी तरह कुल्लू में मनाली से लंबादुग के लिए 2.7 किमी रोपवे पर 162 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिलासपुर में लूहणू मैदान के पास से बंदला की पहाडिय़ों के लिए रोपवे निर्माण होगा और इस पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसकी लंबाई 3 किमी रहेगी। वहीं प्रदेश की राजधानी शिमला में 1200 करोड़ रुपये की लागत से 22.4 किमी लंबा रोपवे बनेगा। नैहरिया ने का कि हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला सहित प्रदेश के 13 इलाकों में रोपवे का निर्माण होगा। इस के लिए 5,644 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मंजूरी दी है।
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। नैहरिया ने कहा कि रोपवे के लिए करीब 50 साइटें स्वीकृति के लिए एनएचएआई को भेजी थीं, जिनमें से 13 को मंजूरी मिली है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.