स्वपन लोक में जीती है कांग्रेस, धरातल पर कुछ नहीं उनका काम: नैहरिया
कांग्रेस के देखे सपनों को भाजपा कर रही साकार
धर्मशाला
RAJESH SURYAVANSHI Editor-in-Chief HR MEDIA GROUP
मंगलवार को विधायक श्री विशाल नैहरिया ने टर्मिनल बस अड्डा को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद विधायक जी ने बताया कि मार्च या अप्रैल में धर्मशाला में टर्मिनल बस अड्डा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जबकि मई माह में इलेक्ट्रिक बसें भी धर्मशाला में चलना शुरू हो जाएंगी।
20 कनाल भूमि पर बनने वाले अत्याधुनिक बस अड्डा में जहां इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्थापित किये जायेंगे। वहीं 50 बसों को खड़ा करने की व्यवस्था के साथ 100 छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बस अड्डा में रहेगी। वहीं कोतवाली बाजार से बस अड्डा को जोड़ा जाएगा।