Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
धर्मशाला में रोपे जाएंगे 18 हजार नए पौधे, 15 हजार की होगी मेंटेनेस: विशाल
रक्कड़ में विधायक विशाल नैहरिया ने किया पौधारोपण
बोले, पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी करें अधिक से अधिक पौधारोपण
पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी की जाए सुनिश्चित
RAJESH SURYAVANSHI
धर्मशाला
जिला मुख्यालय के समीप रक्कड़ पंचायत में बुधवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए पौधारोपण किया।
विधायक की मौजूदगी रिठा, जामुन, आंवला, कैंथ के 350 पौधे रोपित किए गए। महोत्सव के दौरान 18 हजार नए पौधे रोपित किए जाने हैं तथा 15 हजार पौधे जो पहले रोपित किए गए थे, उनकी मेन्टेन्स की जाएगी। वन महोत्सव में वन विभाग के साथ रेडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला, धर्मशाला कालेज की एनएसएस यूनिट, मां नोदारानी साई यूथ क्लब स्लेट गोदाम, लॉयन्स क्लब धर्मशाला का सहयोग रहा। विधायक ने इस दौरान कहा कि पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल बरसात के दौरान वन महोत्सव के समय ही नहीं, बल्कि जब भी हमें मौका मिले, पौधारोपण करना चाहिए।
हर व्यक्ति को जीवन में अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर देते हुए विधायक ने कहा कि प्रकृति को सुंदर बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि पौधारोपण तक ही महोत्सव सीमित रहे, बल्कि जो पौधे रोपित किए जाएं, उनकी देखभाल भी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर नगर निगम के डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया, एसडीएम हरीश गज्ज्ूा, आरओ सुरेश कुमार, बीओ मेघराज, रेडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला के सचिव ओपी शर्मा, भाजपा कार्यकर्ता जगदीश चंद, रविकांत शर्मा, सुमन ठाकुर, ओंकार बरसैण, जयकर्ण, रक्कड़ पंचायत की पूर्व प्रधान निर्मल देवी, कुलदीप, मनोहन, बिजली बोर्ड के एसडीओ केसी भारती, सुशील कपूर सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600