अंतरराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले (NESTLE) के साथ कृषि विश्वविद्यालय का समझौता, मिलकर करेंगे स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक

0

अंतरराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले के साथ कृषि विश्वविद्यालय का समझौता

मिलकर करेंगे स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

पालमपुर। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और अंतरराष्ट्रीय कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति प्रो एच के चौधरी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन से संस्थान के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को लाभ होगा।

नेस्ले हैल्थी किट प्रोग्राम के तहत जो लक्ष्य कंपनी निर्धारित करेगी उसे पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय काम करेगा।

विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विशेषज्ञ इसमें काम करेंगे। उन्होंने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाले पारम्परिक खाद्यान्नों का प्रयोग करते हुए नेस्ले के उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने में विशेषज्ञ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभायेगें।

स्नातकोत्तर और बीटेक के विद्यार्थियों के लिए नेस्ले के गुड़गांव स्थित उद्योग में नई संभावनाओं को देखा जाएगा वहीं रोजगार के नए आयाम भी जुड़ेंगे।

नेस्ले के अधिकारी जयदीप कुमार यादव ने बताया कि स्कूली बच्चों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लक्ष्य को लेकर जिला ऊना में कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में क़रीबन एक हज़ार स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

अनुसंधान निदेशक डाक्टर एस पी दीक्षित और नेस्ले के अधिकारी जयदीप कुमार यादव ने कुलपति प्रो एच के चौधरी की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस दौरान सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के डीन डा. वाई एस धालीवाल, डा. रजनी मौदगिल, डा. अनुपमा संदल समेत संविधिक अधिकारी व विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.