दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है , हमारे बाद की किसी पीढ़ी को , “शायद ही ” इतने बदलाव देख पाना संभव हो

"वर्चुअल मीटिंग जैसी" असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है

0

दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है , हमारे बाद की किसी पीढ़ी को ,  “शायद ही ” इतने बदलाव देख पाना संभव हो

INDIA REPORTER TODAY.COM
KANGRA : RAJ NAGPAL
मेरा मानना है कि , दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है , हमारे बाद की किसी पीढ़ी को ,
“शायद ही ” इतने बदलाव देख पाना संभव हो।
# हम_वो आखिरी_पीढ़ी_हैं जिसने बैल गाड़ी , ऊंट गाड़ी , घोड़ा तांगा ,  झोटा बुग्गी , से लेकर सुपर सोनिका जेट देखे हैं।
 बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है , और “वर्चुअल मीटिंग जैसी” असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को सम्भव होते हुए देखा है।
* हम_वो_ “पीढ़ी” _हैं 🇳🇪
जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर , परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं हैं। जमीन पर बैठकर खाना खाया है। प्लेट में डाल डाल कर चाय पी है।
* हम 🇳🇪 वो ” लोग ” हैं ?
जिन्होंने बचपन में मोहल्ले के मैदानों में अपने दोस्तों के साथ पम्परागत खेल, गिल्ली-डंडा, छुपा-छिपी , खो-खो , कबड्डी , कंचे जैसे खेल , खेले हैं
-हम आखरी पीढ़ी 🇳🇪 के वो लोग हैं
 जिन्होंने चांदनी रात , डीबली , लालटेन , या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है।
 और दिन के उजाले में चादर के अंदर छिपा कर नावेल पढ़े हैं।
– हम वही 🇳🇪 पीढ़ी के लोग हैं ?
 जिन्होंने अपनों के लिए  चुला लकड़ी ,  बुरादा अंगठी , कोयलाअंगठी , भोजन आदि के लिए  इस्तेमाल करते हैं l
-हम वही 🇳🇪 पीढ़ी के लोग हैं ?
जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं।
  और उन ख़तो के पहुंचने और जवाब के वापस आने में महीनों तक इंतजार किया है।
-हम उसी 🇳🇪 आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?
जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही  बचपन गुज़ारा है।
  और बिजली के बिना भी गुज़ारा किया है।
-हम वो 🇳🇪 आखरी लोग हैं ?
जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।
-हम वो आखरी पीढ़ी 🇳🇪 के लोग हैं ?
जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी , किताबें , कपडे और हाथ काले , नीले किये है।
 तख़्ती पर सेठे की क़लम से लिखा है l
 और तख़्ती मुल्तानी से  पोती  है।
-हम वो आखरी 🇳🇪 लोग हैं ?
जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है।
 और घर में शिकायत करने पर फिर मार खाई है।
-हम वो 🇳🇪 आखरी लोग हैं ?
जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे।
 और समाज के बड़े बूढों की इज़्ज़त डरने की हद तक करते थे।
 – हम वो 🇳🇪 आखरी लोग हैं ?
जिन्होंने अपने स्कूल के सफ़ेद केनवास शूज़ पर, खड़िया का पेस्ट लगा कर चमकाया हैं।
 -हम वो 🇳🇪 आखरी लोग हैं ?
जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है। जिन्होंने गुड़  की चाय पी है।
  काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है l
 और कभी कभी तो नमक सरसों का तेल से , या लकड़ी के कोयले से दांत साफ किए हैं।
-हम निश्चित ही वो 🇳🇪 लोग हैं ?
जिन्होंने चांदनी रातों में ,   तारे  की पहचान करते थे , और  तारे गिनते थे , रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती , आल इंडिया रेडियो , बिनाका गीत माला और हवा महल जैसे  प्रोग्राम पूरी शिद्दत से  सुना  करते थे सुने हैं।
-हम वो 🇳🇪 आखरी लोग हैं ?
जब हम सब शाम होते ही छत पर पानी का छिड़काव किया करते थे।
 उसके बाद सफ़ेद चादरें बिछा कर सोते थे।
  एक स्टैंड वाला पंखा सब को हवा के लिए हुआ करता था।
 सुबह सूरज निकलने के बाद भी ढीठ बने सोते रहते थे।
 वो सब दौर बीत गया है।
 अब चादरें  नहीं बिछा करतीं है।
 डब्बों जैसे कमरों में कूलर, एसी के सामने रात होती है, दिन गुज़रते हैं।
हम वो 🇳🇪 आखरी पीढ़ी के लोग हैं ?
जिन्होने वो खूबसूरत रिश्ते और उनकी मिठास बांटने वाले लोग देखे हैं, जो लगा तार कम होते चले गए।
 अब तो लोग जितना पढ़ लिख रहे हैं, उतना ही खुदगर्ज़ी, बेमुरव्वती, अनिश्चितता, अकेलेपन, व निराशा में खोते जा रहे हैं।
हम वो 🇳🇪 खुश नसीब लोग हैं ?
जिन्होंने रिश्तों की मिठास महसूस की है…!!
और हम इस दुनिया के वो लोग भी हैं , जिन्होंने एक ऐसा “अविश्वसनीय सा ”  लगने वाला नजारा भी देखा है ?
आज के इस कॉविड 19  महामारी करोना काल में परिवारिक रिश्तेदारों (बहुत से पति-पत्नी , बाप – बेटा ,भाई – बहन आदि ) को एक दूसरे को छूने से डरते हुए भी देखा है।
पारिवारिक रिश्तेदारों की तो बात ही क्या करे , खुद आदमी को  अपने ही  हाथ से , अपनी ही नाक और मुंह को , छूने से डरते हुए भी देखा है।
 ” अर्थी ” को बिना चार कंधों के , श्मशान घाट पर जाते हुए भी देखा है।
” पार्थिव शरीर ” को दूर से ही ” अग्नि दाग ” लगाते हुए भी देखा है।
हम आज के 🇳🇪 भारत की एक मात्र वह पीढी है ?
 जिसने अपने ” माँ-बाप “
 की बात भी मानी , और ” बच्चों ” की भी मान रहे है।
सबसे पहले तो जिसने भी यह पोस्ट बनाया है मैं उन
 को बहुत-बहुत बधाई व धन्यवाद देता हूं।
  आपने इस पोस्ट के माध्यम से हमारे बचपन से लगाकर वर्तमान आज तक के जिंदगी के सफर व स्थिति के दर्शन कराएं।
ये पोस्ट जिंदगी के अनेक आदर्श स्मरणीय पलों को दर्शाती है।
  अतः मुझे अच्छी लगी इसलिए फारवर्ड की।
 कृपया इस पोस्ट को लिखने वाले की “भावनाओं” को बार – बार पढ़कर ” अपने आप से महसूस ” करें।
पसन्द आए तो आगे भी अग्रषित करें।
शादी मे (buffet) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था  जैसे….
– पहले जगह रोकना !
– बिना फटे पत्तल दोनों का सिलेक्शन!
– उतारे हुये चप्पल जूते
पर अपना आधा ध्यान रखना…!
– फिर पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना!
– नमक रखने वाले को जगह बताना यहां रख नमक !
.
सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना!
.- उँगलियों के इशारे से 2 लड्डू और गुलाब जामुन,
काजू कतली लेना !
. पूडी छाँट छाँट के और
गरम गरम लेना !.
-पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया !
अपने इधर और क्या बाकी है।
जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना
.
– पास वाले रिश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी रखवाना !
.
– रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।
.
– पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी।
  उसके हिसाब से बैठने की पोजीसन बनाना।
.
– और आखिर में पानी वाले को खोजना।
…………..
* एक बात बोलूँ इनकार मत करना l
ये msg जीतने मरजी लोगों को send करो l
जो इस msg को पढेगा
उसको उसका बचपन जरुर याद आयेगा.
क्या पता वो आपकी वजह से अपने बचपन में चला जाए. चाहे कुछ देर के लिए ही सही।
और ये आपकी तरफ से उसको सबसे अच्छा गिफ्ट होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.