खुशखबरी….नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर को मिली बी फार्मा और डी फार्मा कॉलेज की सौगात

0

NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
NETAJI SUBHASH COLLEGE OF NURSING
ALPHA ACADEMY
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

आप सब को यह जानकर अत्यन्त हर्ष होगा कि नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की एजुकेशन सोसाइटी को बी फार्मा और डी फार्मा कॉलेज की सौगात मिल गई है।प्रदेश सरकार द्वारा यह पालमपुर के लिए एक नया तोहफा है।
इस कॉलेज में इसी वर्ष से बी फार्मा एवं डी फार्मा की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। पालमपुर में पहली बार बी फार्मा व डी फार्मा कॉलेज की शुरू होने से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह समाचार मिलने पर नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की छात्राओं ने एक दूसरे को मीठे खिला कर ख़ुशी मनाई। बता दें कि तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा नेशनल कैरियर पब्लिक एजुकेशन सोसाइटी द्वारा पालमपुर में यह कोर्स शुरू किए जाएंगे। इन दोनों कोर्सेज के लिए 60 – 60 सीटें आवंटित की जाएंगी। टेक्निकल एजुकेशन विभाग हिमाचल प्रदेश में ने यह कोर्स शुरू करने के के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है बताते चलें कि छात्र छात्राओं को बी फार्मा व डी फार्मा के कोर्स घर द्वार पर उपलब्ध हो जायॅगे। नेशनल कैरियर एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन भुवनेश सूद ने बताया कि इस वर्ष नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर की नेशनल कैरियर पब्लिक एजुकेशन सोसाइटी को प्रदेश सरकार ने यह कोर्स शुरू करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है तथा इसी वर्ष बी फार्मा व डी फार्मा के शुरू कर दिए जाएंगे। श्री भुवनेश सूद ने कोर्सेज की अनुमति देने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.