रिमझिम बारिश के बावज़ूद धूमधाम से मनाई गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती
नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग पालमपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की 126वी जयंती बड़े धूम धाम से मनाया गया. इसी उपलक्ष्य पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, कर्नल डी सी राणा एवं श्री जगदीश सुपहिया (पूर्व चेयरमैन, के सी सी बैंक) के करकमलों द्वारा किया गया।
कॉलेज के स्टाफ एवं छात्राओं ने देश के महान स्वतंत्रता सैनानी नेताजी सुभाष चंद्र बॉस के जन्मदिवस को केक काट कर बड़े हर्ष उल्लास से मनाया।
इस उपलक्ष्य पर विभिन कार्यक्रमों जैसे नृत्य, गायन एवं कविता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य पर कॉलेज के चेयरमैन श्री भुवनेश सूद एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विशारद सूद भी उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा की हमारा देश आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा. कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दलबीर सिंह ने कहा की आज देश के हर एक नागरिक को नेताजी के पदचिन्हों पर चलने की ज़रूरत है।
मुख्यातिथि मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा, चेयरमैन हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, कर्नल डी सी राणा व कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन श्री जगदीश सिपहिया ने अपने ज़ोरदार भाषण के माध्यम से नेताजी की कुर्बानियों को याद किया व उनसे प्रेरणा लेने के लिए सबको उत्साहित किया।
यह एक बेहतरीन आयोजन था।