







*आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जाएं प्रभावी कदम— नेत्रा मेती*

एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में गर्मियों के मौसम के दौरान आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
![]()
बैठक में एसडीएम ने गर्मियों के मौसम के दौरान आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए अंतर विभागीय समन्वय आधारित कार्यों में प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सर्च एंड रेस्क्यू टीम का गठन करने के भी निर्देश दिए और आपदा मित्रों की भी आपदा के समय सहायता लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को फायर हाइड्रेंटस का उचित रखरखाव करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम के दौरान हीट वेव बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाए और पूर्व चेतावनी का व्यापक प्रसार प्रचार करने के निर्देश दिए ताकि आमजन सजग रहे।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से आगजनी घटनाओं की प्रभावी रोकथाम में जन सहभागिता को सुनिश्चित बनाने को कहा । उन्होंने वन और अग्निशमन विभाग को संयुक्त तौर पर ग्राम सभा में लोगों को जानकारी और जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित करने को भी कहा। उन्होंने संबंधित विभागों को आगजनी की घटनाओं से हुए नुकसान की रिपोर्ट को राजस्व विभाग को प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिए । साथ ही स्थानीय संवेदनशील क्षेत्रों को सूची संबंधित पंचायत को भी उपलब्ध करवाने को कहा।
बैठक में तहसीलदार पालमपुर साजन बग्गा, खंड विकास अधिकारी भवारना टीके चनौरिया सहित राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति, पुलिस, वन व अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। ।








Comments are closed.