न्यू धौलाधार पब्लिक स्कूल खलेट-पालमपुर ने लहराया परचम, स्कूल की दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
–यू धौलाधार पब्लिक स्कूल खलेट-पालमपुर की दसवीं कक्षा का परिणाम शत- प्रतिशत रहा |
परीक्षा परिणाम में अंजली पुत्री श्री चंदन कुमार 90% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। स्कूल के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री वरुण शर्मा ने समस्त मैनेजमेंट की ओर से सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।
श्री वरुण शर्मा ने इस उपलक्ष्य पर परिश्रमी अध्यापक वर्ग सहित समस्त स्टाफ और बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि न्यू धौलाधार पब्लिक स्कूल खलेट (पालमपुर) ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों से संबंध रखने वाले बच्चों को कम खर्च पर बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाने में कामयाब रहा है तथा बच्चों को सामयिक आधार पर गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवा कर उनके भविष्य को संवारने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
श्री वरुण शर्मा ने कहा कि पालमपुर से एकदम सटे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे न्यू धौलाधार पब्लिक स्कूल खलेट, पालमपुर में शिक्षा ग्रहण कर शहरी स्कूलों के बच्चों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर कामयाबी की मंज़िलों को छू रहे हैं जोकि अपने आप में गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में स्कूल ने उन्नति की जिन मंज़िलों को स्पर्श किया है उसके लिए स्कूल मैनेजमेंट बच्चों, उनके माता-पिता, शिक्षकों व समस्त स्टाफ व सहयोगियों के दिल की गहराइयों से धन्यवाद करती है। उन्होंने सभी बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की है।