Himachal_Cabinet : चार जिलों में #Night_Curfew और फाइव डे वीक को लेकर बड़ा फैसला

Night Curfew in 4 Districts

0

Himachal Cabinet : चार जिलों में  Night Curfew और फाइव डे वीक को लेकर बड़ा फैसला

INDIA REPORTER TODAY.COM.
SHIMLA : VISHAL SINGH VERMA

शिमला। हिमाचल कैबिनेट (Cabinet)की बैठक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में चल रही है। बैठक में कोरोना संकट पर चर्चा की गई। चार जिलों में लगाए नाइट कर्फ्यू *(#Night_Curfew) के लेकर बड़ा फैसला लिया है। इन चार जिलों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। यह पांच जनवरी तक जारी रहेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों का फाइव डे वीक भी अभी जारी रहेगा। यह भी 5 जनवरी तक जारी रहेगा।*

अभी बंद रहेंगे School और कॉलेज, दफ्तरों में आएंगे आधे कर्मचारी- 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू
बता दें कि हिमाचल में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने शिमला (Shimla), कांगड़ा, कुल्लू (Kullu) व मंडी में नाइट कर्फ्यू लगाया है। रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इसको लेकर आज कैबिनेट की बैठक में चर्चा की गई। कोरोना के मामलों कम ना होने के चलते नाइट कर्फ्यू को जारी रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा समारोहों आदि में 50 लोगों के आने की शर्त भी अभी जारी रहेगी। साथ ही बसें भी 50 फीसदी क्षमता के साथ दौड़ेंगी। यह आदेश भी 5 जनवरी तक लागू रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.