डॉ सुशील शर्मा-मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में निक्षय दिवस मनाया गया, डॉ. आरके सूद-DTO ने सभागार में उपस्थित सत्यम नर्सिंग कॉलेज, रैत् की नर्सिंग प्रशिक्षुओं को किया संबोधित
आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में निक्षय दिवस मनाया गया l
आज दिनांक 24 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा की अध्यक्षता में निक्षय दिवस का आयोजन किया गयाl
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आरके सूद ने सभागार में उपस्थित सत्यम नुर्सिंग कॉलेज, रैत् की नर्सिंग प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि हर महीने की 24 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को टीवी के प्रति जागरूक करना और इससे संबंधित जो भी धारणाएं है उनके बारे में लोगों को अवगत कराना l
दुनिया में टी.बी. के सबसे ज्यादा मरीज भारतवर्ष में पाये जाते हैं। विश्व में टी.बी. का हर चौथा मरीज भारत का है। भारत ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने आगे बताया हैं कि एक तिहाई व्यक्तियों में निषक्रिय टीबी का संक्रमण होता है, तो रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर होने पर सक्रिय हो जाएंगे और हमें बीमार कर देंगे ।
कुपोषण के शिकार, धुम्रपान करने वाले व्यक्तियों, टी.बी. के मरीजों के निरंतर संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, तथा वह व्यक्ति जिनका गम्भीर बिमारियों के कारण प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो गयी है – जैसे कोविड रोग के बाद, कैंसर, एड्स, शुगर, गुर्दे की बीमारी में टीबी बीमारी होने का ज्यादा खतरा होता है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील शर्मा ने यह जानकारी दी कि कलंक व् भेदभाव टीबी उनमूलन मे बड़ी बाधा है। टीबी असाध्य रोग नही है- समय पर इलाज करके व्यक्ति बिलकुल ठीक हो सकता है । टीबी की आधुनिक जाँच, व् इलाज निशुल्क उपलब्ध है । टीबी रोगियों को इलाज की अवधि तक निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रु प्रतिमाह सीधे बैंक खाते मे हस्तातरणके माधयम से दिए जाते है।
सत्यम कॉलेज की प्रशिक्षुओं ने पोस्टर मेकिंग के द्वारा टी.बी.के बारे मे जागरूक किया व इन प्रशिक्षुओं ने एक नाटक के माध्यम से लोगो को टी.बी की बीमारी के बारे में जोनल हॉस्पिटल के गेट के पास उपस्थित लोगों को जागरूक किया l
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम कटोच,डॉ व्योम भारद्वाज व जिला क्षय रोग केंद्र धर्मशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे l