कांगड़ा जिला आपदा प्रबंधन की वेबसाइट का किया शुभारंभ पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की मिलेगी जानकारी: डीसी
कांगड़ा जिला आपदा प्रबंधन की वेबसाइट का किया शुभारंभ
पंचायत स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की मिलेगी जानकारी: डीसी
धर्मशाला, 04 अपै्रल – कांगड़ा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वेबसाइट का शुभारम्भ उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल द्वारा किया गया। 04 अपै्रल को हर वर्ष कांगड़ा में 1905 में आए भूकम्प को याद किया जाता है तथा जिला में आपदाओं को निपटने के लिए तैयार रहने के संकल्प के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा इस वेबसाइट का शुभारम्भ किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जिला की सभी 814 पंचायतों को जोड़ा गया है जिसमें पंचायतों की आपदाओं से सम्बन्धित जरूरी जानकारी को इकट्ठा किया जाएगा जो आपदाओं से पूर्व तैयारी तथा आपदा होने के बाद बचाव कार्य में मदद करेगी।
उपायुक्त ने बताया इस सम्बन्ध में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण भी आज से आरम्भ कर दिया गया है। वेबसाइट के माध्यम से डीडीएमए के सभी ऑर्डर तथा नोटिफिकेशन आम जनता के लिए उपलब्ध होगी तथा आपदाओं से सम्बन्धित जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से आपदा के बाद बचाव कार्य में उपयोग होने वाले पंचायत स्तर पर संसाधनों की जानकारी को संकलित किया जाएगा जो अपने आप में एक नया कदम होगा।
उन्होंने बताया कि पंचायत की आपदा प्रबन्धन समितियों की जानकारी को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। गौरतलब है कि आपदा प्रबन्धन में पंचायतों को जोड़ने का यह अपनी तरह का एक नया प्रयोग है जिसकी सफलता जिला कांगड़ा को आपदाओं से निपटने में सक्षम बनाने के लिए अहम् भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोहित राठौर, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, जिला पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी भी मौजूद रहे।