बोह के रूलेहड़ में डीसी-एसपी राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे

 चार लोगों को बचाया, त्रियुंड में अस्सी लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया

0

बोह के रूलेहड़ में डीसी-एसपी राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे

Dr. NIPUN JINDAL, I.A.S.
DEPUTU COMMISSIONER KANGRA at Dharamshala

चार लोगों को बचाया, त्रियुंड में अस्सी लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया
राहत और पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश  
धर्मशाला

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला  में भारी बारिश के चलते राहत और पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही नुक्सान का आकलन तैयार करने के लिए भी कहा गया है ताकि प्रभावितों को तुरंत प्रभाव से राहत दी जा सके।
उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने सोमवार को बोह के रूलेहड़ में भूस्खलन से हुए नुक्सान तथा राहत कार्यों का जायजा लेने के उपरांत कहा कि भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं इसमें चार लोगों को बचा लिया गया है जबकि अन्य लापता लोगों को ढूंढने के लिए एनडीएफआर सहित होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया हुआ है। उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक भी रूलेहड़ में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि धर्मशाला उपमंडल के भागसूनाग में बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है इस के लिए लोक निर्माण विभाग को मरम्मत कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा यातायात को सुचारू बनाने के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए गए हैं।
त्रियुंड में अस्सी के करीब लोगों को बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। भारी बारिश के चलते 32 मील के नजदीक भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ था जिसे तुरंत प्रभाव के साथ बहाल कर दिया गया है। कांगड़ा उपमंडल के समीरपुर चकबन में मांझी खड्ड में बाढ़ के कारण एक व्यक्ति तथा दो पशुओं के बह गए हैं जिन्हें ढूंढने का कार्य जारी है।
शाहपुर के ततवानी में शाहपुर खड्ड में बहे एक व्यक्ति के बचाव के लिए एनडीएफआर की टीम मौके पर कार्य कर रही है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन कंट्रोल रूम के माध्यम से जिलाभर में बारिश से हुए नुक्सान और राहत कार्यों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर रहा है तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.