नीतिका जमवाल ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान जिला कांगड़ा की चैयरमेन एंड ब्रांड एंबेसडर नियुक्त, नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने हेतु प्रयास किए जाएंगे:नीतिका जमवाल
गौरतलब है कि नितिका जमवाल इस साल जुलाई माह से रोटरी क्लब सेंट्रल धर्मशाला की भी अध्यक्ष के रूप में कमान संभालेंगी।









नीतिका जमवाल ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान जिला कांगड़ा की चैयरमेन एंड ब्रांड एंबेसडर नियुक्त।
नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने हेतु प्रयास किए जाएंगे:नीतिका जमवाल

हिमाचल रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन के अंतर्गत ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला बिलासपुर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख्तर एवं ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान की राज्य सह संयोजक दिव्यगंना मेहता द्वारा की गई।