नीतिका जम्वाल की रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल में धमाकेदार एंट्री ने मचाई सनसनी, नीतिका की कामयाबियों की दास्तान सुन कर दंग रह गए लोग, तालियों की ज़ोरदार गड़गड़ाहट के बीच डॉ. पी एस ग्रोवर DGE ने किया नीतिका का भव्य स्वागत, नीतिका रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल के लिए साबित होंगी वरदान… बोले DGE

0

उठो मुर्दो, नामर्दो! कुछ तो शर्म करो…अब तो जागो…कब तक चुपचाप देखते रहोगे..मुझे दुःख है कि मैं मुर्दों के शहर में रहती हूं : कमलेश सूद, प्रख्यात कवयित्री व साहित्यकार

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

रोटरी क्लब पालमपुर की युवा, कर्मठ, समर्पित व जुझारू महिला पदाधिकारी और अपनी काबिलियत के बल पर वाइस प्रेजिडेंट की पदवी तक अपनी पहुंच बनाने वाली रोटेरियन नीतिका जम्वाल ने अचानक रोटरी क्लब पालमपुर को अलविदा कह कर रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल का दामन थामकर रोटरी से जुड़े लोगों को स्तब्ध कर दिया है। अटकलों का दौर जारी है। 

न जाने कितने ही अनकहे, अनसुने, ज्वलन्त प्रश्न अनुत्तरित रह गए। खामोशी की चादर ओढ़े लब न जाने क्या-क्या कहना चाहते थे। फिलहाल आज हम इस मुद्दे को यहीं विराम देना चाहेंगे।

उल्लेखनीय है कि कल सोमवार रात्रि रोटेरियन अमित नागपाल की प्रेज़िडेंट पद पर ताजपोशी थी। उसी बीच नीतिका जम्वाल की जोरदार एंट्री ने धमाल मचा दिया। सभी हैरान थे और हक्के-बक्के रह गए। चारों ओर सन्नाटा पसर गया। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो यह किसी भयंकर तूफान के आने से पहले की खामोशी थी।

पालमपुर रोटरी क्लब में ईनामों की झड़ी लगा दी थी और लगातार दो बार इनरव्हील क्लब की बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेज़िडेंट होने का गौरव प्राप्त किया था।

इस अवसर पर नीतिका जम्वाल की आज तक की उपलब्धियों की जोरदार चर्चा हुई। इस अवसर पर अन्य गण्यमान्य के अतिरिक्त डॉ. राजेश सूद-डिप्टी सीएमओ, कांगड़ा स्थित धर्मशाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित नागपाल व उनकी टीम ने नीतिका जम्वाल का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

 

अपने सम्बोधन में माननीय DGE Rtn. Dr. P.S. Grover (PHF) ने कहा कि हमारे हिन्दू और सिख़िज़्म समाज में  महिलाओं को विशेष दर्जा दिया गया है। उनके अस्तित्व और मान-सम्मान की रक्षा करना हम सबकी प्रतिबद्धता है। आज एक युवा व कर्मठ महिला ने रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल के सम्मान को चार चांद लगाए हैं। 

 

डॉ. ग्रोवर ने कहा कि नीतिका जम्वाल की उप्लब्धियों और चमचमाते कैरियर को ध्यान में रखते हुए गारंटी के साथ कहा जा सकता है कि नीतिका रोटरी धर्मशाला सेंट्रल के लिए अनमोल निधि साबित होगी। उन्होंने नीतिका के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि नीतिका और अधिक महिला साथियों को रोटरी में लाकर इस कुनबे को विस्तृत रूप प्रदान करेगी।

 

उन्होंने सभी रोटेरियनस को आह्वान किया कि वे सभी अपने साथ कम से कम 10 मेंबर्स को जोड़ें ताकि जनसेवा को विशाल रूप प्रदान करते हुए रोटरी के आदर्शों को और इसके शाब्दिक अर्थ को चरितार्थ किया जा सके।

डॉ. ग्रोवर ने कहा कि हमें गहराई से सोचते हुए इस बात पर आत्ममंथन करना चाहिए, पुनर्विचार करना चाहिए कि रोटरी के ‘फोर वे टेस्ट’ में हम कहां तक सफल सिद्ध हो रहे है। हमारे अंदर जो भी कमियां हैं हमें उन्हें दूर करते हुए अपने से अधिक समाज केभले के बारे में सोचना चाहिए। महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान और श्रद्धा का परिचय देते हुए उन्हें अधिकाधिक संख्या में रोटरी के साथ जोड़ने में अपनी विशेष भूमिका अदा करनी चाहिए तभी सही मायनों में रोटरी का शाब्दिक अर्थ साकार हो पायेगा।

अंत में उन्होनें रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल के सभी कार्यकर्ताओं के जनसेवा में किये गए कार्यों की तयदिल से प्रशंसा की तथा क्लब के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। 

सभी उपस्थित महानुभावों ने डॉक्टर ग्रोवर की एक एक बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए जन सेवा के नित नए आयाम स्थापित करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

रोटरी क्लब धर्मशाला सेंट्रल की नव गठित टीम को हार्दिक शुभकामनाएं! आपका भविष्य उज्ज्वल हो!

****************************

 

💐READ THIS ALSO….

*👉उठो मुर्दो, नामर्दो! अब तो जागो.. चिंगारी को लपटें मत बनने दो.मुझे दुःख है कि मैं मुर्दों के शहर में रहती हूं : कमलेश सूद, प्रख्यात कवयित्री व साहित्यकार*

*🌈एक करोड़ पाठकों की ओर*

उठो मुर्दो, नामर्दो! कुछ तो शर्म करो…अब तो जागो…कब तक चुपचाप देखते रहोगे..मुझे दुःख है कि मैं मुर्दों के शहर में रहती हूं : कमलेश सूद, प्रख्यात कवयित्री व साहित्यकार

 

Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
ALPHA ACADEMY

Leave A Reply

Your email address will not be published.