क्या सच में कोरोना का तोड़ बनेगा नाईट्रिक ऑक्साइड

क्या है नाइट्रिक ऑक्साइड और कैसे बनता है |

0

INDIA REPORTER TODAY

NEW DELHI : VISHAL VERMA

क्या सच में कोरोना का तोड़ बनेगा नाईट्रिक ऑक्साइड

क्या है नाइट्रिक ऑक्साइड और कैसे बनता है

कनाडा की एक कंपनी का दावा इससे बना स्प्रे 99 प्रतिशत का

हाल ही में कनाडा की एक कंपनी ने नाईट्रिक ऑक्साइड से एक नेजल स्प्रे बनाने की बात करके सबको चौंका दिया है|

कंपनी का दावा है की ये स्प्रे 72 घंटो में कोरोना के प्रभाव को 99 प्रतिशत कम कर देगी कोरोना का ख़ात्मा|

कनाडा की एक कंपनी ने नाइट्रिक ऑक्साइड से नेजल स्प्रे बनाया है और कंपनी का दावा है की ये स्प्रे 99 प्रतिशत तक कोरोना वायरस को खत्म कर देगा | कनाडा में स्प्रे के ट्रायल के दौरान आये नतीजे अच्छे माने जा रहे हैं और भारत में नेजल स्प्रे के लिए कंपनी से बातचीत अभी चल रही है|इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारियां जारी हैं|इसका मुख्य घटक नाइट्रिक ऑक्साइड है लिहाज़ा कोरोना वायरस पर ये स्प्रे प्रभावी है ऐसा कंपनी का दावा है|

चलिए जान लेते हैँ आख़िर क्या होता है नाईट्रिक ऑक्साइड|

हमारे शरीर को कई अलग-अलग प्रकार के न्यूट्रेशन की आवश्यकता होती है और इन्हीं में से एक होता है नाइट्रिक ऑक्साइड| बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में नाइट्रिक ऑक्साइड का इस्तेमाल काफी किया जाता है अलग-अलग सप्लीमेंट के अंदर भी यह देखने को मिलता है| नाइट्रिक ऑक्साइड वह अणु है जो शरीर के अंदर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ओड़िया नाइट्रिक ऑक्साइड हमारे शरीर के अंदर ही बनता है|

नाइट्रिक ऑक्साइड एक बहुत ही महत्वपूर्ण अणु है जो कि हमारे शरीर में बनता है| यह हमारे शरीर में खून के प्रवाह और रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करता है और साथ ही साथ ही है हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को सही प्रकार से काम करने में मदद करता है|

जैसे ही हम पत्तेदार सब्जियां खाते हैं जैसे कि पालक तो यह मुंह के जीवाणु द्वारा नाइट्रिक और नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल दिए जाते हैं| इस प्रकार की सब्जियां खाते ही हमारे मुंह के जीवाणु उसे नाइट्रिक और नाइट्रिक ऑक्साइड में बदलते रहते हैँ| लेकिन पर्याप्त मात्रा में हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खाते तो नाइट्रिक ऑक्साइड नहीं मिलता|लेकिन अगर आप मुंह की स्वच्छता का ध्यान नहीं रखते हैं| तो इस प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से करवाने के लिए आपको अपनी मुंह की स्वच्छता का ध्यान रखना है|
कम होता है.

नाइट्रिक ऑक्साइड को यदि आप खा कर लिया जाए तो नाइट्रिक ऑक्साइड प्रोड्यूस नहीं होगा| इसलिए नाइट्रिक ऑक्साइड का कोई भी सप्लीमेंट नहीं लिया जाता| इसलिए हेल्दी खाना खाना चाहिए जैसे कि प्रोटीन| प्रोटीन सही अर्जिनिन बनाता है और इसी से नाइट्रिक ऑक्साइड बनता है|

आख़िर करता क्या है नाईट्रिक ऑक्साइड|

नाइट्रिक ऑक्साइड ना केवल शरीर में खून की नसों को बड़ा छोटा करता है|हार्ट अटैक की बीमारी वाले आदमी को नाइट्रेट्स दवाइयों पे रखा जाता है|

नाइट्रिक ऑक्साइड हमारी ख़ून की नलियों में बनने वाली गैस है| इससे ख़ून पतला होता है और ब्लड प्रेशर कम होता है|जब शरीर कम मात्रा में नाइट्रिक ऑक्साइड बनाता है, तो इससे दिल की बीमारियों और डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का अंदेशा बढ़ जाता है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.