

THAKURDWARA







RAJIT CHITRA
समस्त उपभोक्ताओं, जोकि पालमपुर विद्युत उपमण्डल 1 के अंतर्गत आते हैं, को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05-10-2023 और 06-10-2023 को 132/33/11 के० वी० सब-स्टेशन देहन में आवश्यक रख रखाव व आवश्यक मुरम्मत हेतु 11 के० वी० एम. ई. एस. फीडर, 11 के० वी० पालमपुर फीडर, कृषि विश्व विधालय फीडर, बन्दला एक्सप्रैस फीडर व घुग्घर फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस कारण पालमपुर, आईमा, घुग्घर, घुग्घरटांडा, सुग्घर, चौकी, एस. एस. बी. चौक, आई टी आई, लोहना, बन्दला, कन्डी, सुकैड़ी, थला, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कृषि विश्व विधालय, चन्दपुर, होल्टा, भरमात, टीका निहंग, केसर बाग कॉलोनी व इसके आसपास के इलाकों की विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
विदित रहे की मौसम ख़राब होने की स्थिति मैं उपरोक्त कार्य अगले कार्य दिवस पर किया जायेगा। लोगों से सहयोग की अपील की जाती है।
ई. अनिल धीमान
सहायक अभियन्ता,
विधुत उपमण्डल नं. 1
पालमपुर।


PEARL CINEMA, MARANDA


