तोहफ़ा : 2 दिन बिजली रहेगी गुल, कर ली अपना इंतज़ाम
पालमपुर, 24 फरवरी (नि.स.) : 25 व 26 फरवरी को 132 के.वी. सबस्टेशन दैहन से 132 के.वी. सबस्टेशन पट्टी की लाइन के कार्य के लिए 33/11 के.वी. मारंडा की भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसके अंतर्गत आने वाले 11 के.वी. मारंडा, दैहन, भवारना, हि.प्र. कृषि विश्वविद्यालय, 11 के.वी. पनापर फीडर भी प्रभावित होंगे। इस कारण इनके अधीन आने वाले गांव सरकारी सिद्धपुर, रोडी, खलेट, नाली, भट्टू, ठाकुरद्वारा, फरेढ़, रामनगर कालोनी, अरला, मनसिंबल, मारंडा, सलोह, रमेहड़, सुलह, दैहन, कुरल, ननाओं, सालन, परौर, खड़ौठ, गरथोली, बल्ला, पनापर, गगल, दरंग, धोरण, 61 मील, घनैटा, गदियाड़ा व आसपास के इलाकों की बिजली सुबह 9 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी। मारंडा विद्युत उपमंडल की एस.डी.ओ. रिद्धिमा चौधरी ने बताया कि इससे पहले विद्युत का शटडाऊन 24 व 25 फरवरी को था जिसे अब 25, 26 फरवरी को कर दिया गया है।