The only hospitals in H.P. with All Facilities Under One Roof
विद्युत उपमंडल-1 पालमपुर में 3 दिन 132/33/11 केवी सबस्टेशन दैहन के अंतर्गत विभिन्न फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके कारण 11 केवी एमईएस फीडर, 11 केवी पालमपुर फीडर, कृषि विश्वविद्यालय फीडर,. बंदला एक्सप्रेस फीडर व घुग्गर फ़ीडर का रखरखाव व मरम्मत कार्य किया जाएगा।
सहायक अभियंता अनिल धीमान ने बताया कि 18, 24 व 25 फरवरी को इन दिनों में पालमपुर, आईमा, घुग्घर, घुग्घर टाँ सुग्धर, चौकी, एसएसबी चौक, आइटीआइ, बंदला, कंडी, सुकैड़ी, थलां, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कृषि विश्वविद्यालय, चंदपुर, होल्टा, भरमात, टीका निहंग, केसर बाग कॉलोनी व आसपास के इलाकों में सुबह नौ बजे से कार्य समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, सबस्टेशन मारंडा व दैहन में 18 फरवरी को सुबह नौ से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कारण मारंडा, दैहन, सरकारी सिद्धपुर, रोड़ी, नालटी, खलेट, भट्ट, पनापर, फरेढ़, ठाकुरद्वारा, रामनगर कालोनी, अरला, मनसिंबल, सलोह, सुलह, कुरल, नानाओं, सालन, परौर, खड़ोठ, घरथोली, बल्ला, गगल के साथ लगते गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
GOOD NEWS FOR STUDENTS
विद्युत उपमंडल मारंडा की सहायक अभियंता रिद्धिमा चौधरी ने बताया कि इन गांवों की बिजली 24 व 25 फरवरी को भी सुबह नौ बजे से कार्य समाप्ति तक बंद रहेगी।