बिजली गुल : जोगिंद्रनगर से पालमपुर तक रविवार को सात घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, जानें वजह*







*जोगिंद्रनगर से पालमपुर तक रविवार को सात घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, जानें वजह*

Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
जोगिंद्रनगर और पालमपुर के मारंडा तक 17 मार्च यानी कल रविवार को सात घंटे ब्लैकआउट का एलान बस्सी विद्युत परियोजना प्रबंधन की ओर से किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर और पालमपुर के मारंडा तक 17 मार्च यानी रविवार को सात घंटे ब्लैकआउट का एलान बस्सी विद्युत परियोजना प्रबंधन की ओर से किया गया है। ऐसे में जोगिंद्रनगर उपमंडल की द्रंग व विकास खंड चौंतड़ा की लगभग 50 से अधिक पंचायतों में बिजली का संकट बना रहेगा। मकरीड़ी, बस्सी, गवाली और बालकरूपी के 11 केवी के फीडर और 33 केवी बस्सी और मारंडा के सब स्टेशनों में भी मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी। इससे दोनों ही जिलों के लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के कार्य प्रभावित होंगे। रविवार को बस्सी परियोजना के आर ई. जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिजली के मरम्मत कार्य के चलते 33 व 11 केवी के उपरोक्त फीडरों में बस्सी परियोजना से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी। बताया कि रविवार सुबह 9:30 बजे से सायं 6:00 बजे तक मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्र में शानन परियोजना के 400 केवी के फीडर से बिजली बहाल करवाने का प्रयास रहेगा लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में करीब सात घंटे ब्लैकआउट की स्थिति बनी रहेगी।