15 फरवरी को बिजली बंद

धर्मशाला शहर के साथ लगते कुछ क्षेत्रों में

0

15 फरवरी को बिजली बंद

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल एक धर्मशाला के सहायक अभियंता चरण सिंह कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला शहर के साथ लगते कुछ क्षेत्रों में 15 फरवरी(सोमवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे या कार्य समाप्ति तक लाइन्स के मुरम्मत कार्य व आवश्यक रखरखाव के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कोतवाली बाजार, तिब्तियन लाइब्रेरी, दाड़नू, रामनगर, शिव विहार, गमरू व कालापुल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने पर मुरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

Leave A Reply