आशीष बुटेल जी! एक सप्ताह से पेयजल से महरूम हैं आईमा निवासी, दीये तले अंधेरा वाली बात हो रही सच

0

आईमा के निवासी रानी प्रतिभा सिंह से मिलना चाहेंगे क्योंकि पिछले 7 दिनों से आईमा में पानी नहीं आ रहा है।

हैरानी और दुख की बात है कि जहां पर पानी का खजाना है वह खजाना ही खाली पड़ा है । यह आईपीएच विभाग की सफलता का राज है।

लोगों ने कहा कि वे नारे लगाएंगे कि यह सुख की सरकार नहीं, दुख की सरकार है।

पालमपुर जो है पानी का भंडार वह बन चुका है प्यासे लोगों का संसार😪

Leave A Reply