24, 26 तथा 28 दिसम्बर को भरे जाएंगे नामांकन

नगर निकायों के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूर्ण: डीसी

1

नगर निकायों के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA: ARVIND SHARMA

– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कोंगरा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय नगर निकायों के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार 24 दिसंबर से आरम्भ हो जाएगी इसके लिए सभी तैयारियों पूर्ण लीची हैं और कोविड -19 के। प्रोटोकॉल का ध्यान रखने के भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिला में नगर परिषद और नगर पंचायतों के लिए उम्मीदवार 24, 26 और 28 दिसंबर, 2020 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंतनी की जाएगी। 31 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापस ले जाएगा। नामांकन पत्र वापिस लेने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को प्रतीक जारी कर दिया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार मतदान 10 जनवरी, 2021 को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए साबुन, पानी और सैनेटाईजर की व्यवस्था होगी एंव इसके प्रयोग के लिए कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। फैस के बिना रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए केवल प्रत्याशी और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को ही प्रतिवेदन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन के अवसर पर अधिकतम दो वाहनों की केवल अनुमति होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले अभयर्थी आयोग की बेवसाईट से नामांकन पत्र डाउनलोड कर उसका उपयोग कर रहे हैं। यदि कोई को विभाजित मरीज या संगरोध में बने रहे व्यक्ति निर्वाचन लड़ना चाहता है तो वह अपना नामांकन पत्र अपने प्रस्तावित या किसी अन्य दस्तावेजी व्यक्ति द्वारा होल्डिंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है। ऐसे व्यक्ति के पास अधिकारी के समक्ष स्वयं नहीं जाएंगे।

1 Comment
  1. Prakash Chand Dogra says

    Nice reporting. It should be continued for maintaing the integration of National Democracy. P C Digra.

Leave A Reply

Your email address will not be published.