जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए आज 4672 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन पत्र : RAKESH KUMAR PRAJAPATI, IAS, Deputy Commissioner, Kangra
Last day of filing nominations comes to an end, today.
जिला परिषद, पंचायत समिति, प्रधान, उप प्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए आज 4672 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन पत्र
INDIA REPORTER TODAY.com
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन व अंतिम दिन आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 4672 नामांकन दर्ज हुये। उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 42 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 113 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 37, प्रधान के 71 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 221 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 19, प्रधान के 36 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 86 नामांकन दर्ज हुये।
उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 16 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 36 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये शून्य, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 71 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 214 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 33, प्रधान के 58 और उप प्रधान के लिये 98 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 64 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 100 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 89, प्रधान के 68 और उप प्रधान के लिये 108 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 190 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये एक, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 87 और उप प्रधान के लिये 102 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 18, प्रधान के 22 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 88 नामांकन दर्ज हुये।
उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये शून्य, पंचायत समिति सदस्य के लिये 23, प्रधान के 52 और उप प्रधान के लिये 59 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 74 और उप प्रधान के लिये 89 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 147 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 35, प्रधान के 86 और उप प्रधान के लिये 115 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 206 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 95 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 166 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 120 नामांकन दर्ज हुये।