NPA बंद करने का तानाशाही फरमान हिमाचल प्रदेश सरकार वापिस ले।

0

*मेडिविजन शिमला*

NPA बंद करने का तानाशाही फरमान हिमाचल प्रदेश सरकार वापिस ले।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आयाम मेडिविजन मेडिकल शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच कार्य करती है।
मेडिविजन हिमाचल प्रदेश मेडिकल छात्रों के माध्यम से कभी झूंगी झोपड़ियों में हेल्थ चैकअप कैंप, सेनेटरी नैपकिंस बांटना, व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान करती रहती है।
मेडिविजिन मेडिकल शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं को भी प्रशासन के सामने लाने का कार्य करती है।

मेडिविजन के शिमला जिला संयोजक रितेश जरयाल ने कहा कि
हाल ही में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जो एक तानाशाही फरमान निकालते हुए NPA बंद करने का जो निर्णय सुनाया है यह बिलकुल गलत व मेडिकल छात्र विरोधी निर्णय है।
विद्यार्थी पहले ही भारी भरकम फीस भर कर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो दूसरी ओर जब बात कुछ कमाने की आती है तो इस तरह का धोखा उनके साथ होता है।

NPA छीन कर प्रदेश सरकार मेडिकल के छात्रों का मनोबल तो गिरा ही रही है साथ ही उनको सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर कर रही है।

मेडिविजन प्रदेश सरकार से इस फरमान को वापिस लेने की मांग करती है नहीं तो इसके खिलाफ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़ा प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदार केवल प्रदेश सरकार होगी।

जारीकर्ता:
रितेश जरयाल,
मेडिविजन शिमला जिला संयोजक,
7807324614

Leave A Reply

Your email address will not be published.