एनपीएस कर्मी ,विधायक के द्वार मुहिम के तहत पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा का डेलिगेशन अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ,राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा (मल्लू),जिला कांगड़ा महासचिव विजेंदर सिंह जंबाल व विशाल भंगालिया की अध्यक्षता में बैजनाथ विधायक मुलखराज प्रेमी से बैजनाथ विश्राम गृह में पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौंपकर सभी एनपीएस कर्मियों को सेवानिवृति के बाद पुरानी पेंशन देने के लिए ज्ञापन सौंपा ।जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती है तव तक एनपीएस सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानजनक पेंशन दी जाए ताकि वे अपने परिवार का पालनपोषण ढंग से कर सकें । विधायक ने मांग का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि हम इस जायज मुद्दे को विधानसभा के बजट सत्र में रखेंगे ।
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अभियान में 17 दिन भी एनपीएस कर्मियों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी दी जिसकी अध्यक्षता जिला कांगड़ा महासचिव विजेन्द्र सिंह जम्वाल ने की ।
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा ने 17वें दिन पुरानी पेंशन बहाल करो । काले बिल्ले लगाकर जताया एनपीएस का विरोध।