खूब सर्च हो रही भारतीय ओलंपिक प्लेयर की जाति

0

नई दिल्ली: आमतौर पर जब किसी देश का प्लेयर ओलंपिक में खेलने जाता है तो लोग मेडल के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन गूगल ट्रेंड बता रहा है कि लोग ओलंपिक 2021 में हिस्सा लेने वाले भारतीय प्लेयर्स की जाति जानना चाहते हैं।

गूगल ट्रेंड्स में टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पुसरला वेंकट सिंधु यानी पीवी सिंधु की जाति गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जा रही है। पीवी सिंधु की जाति जानने के लिए सबसे ज्यादा सर्च आंध्रप्रदेश और झारखंड में हो रहा है। गूगल ट्रेंड्स में एक अगस्त को pv sindhu caste कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च करना वाला कीवर्ड था। बता दें कि इसी दिन सिंधु ने पदक जीता था। गूगल पर 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच पीवी सिंधु की जाति सबसे ज्यादा सर्च की गई है।

पीवी सिंधु की जाति सर्च करने में पहले नंबर पर आंध्रप्रदेश, दूसरे नंबर पर झारखंड, तीसरे पर तेलंगाना, चौथे पर उत्तर प्रदेश और पांचवे नंबर पर बिहार है। एक अगस्त को पीवी सिंधु की जाति सर्च में 700 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सिंधु की जाति को लेकर गूगल पर सर्च हुए हैं। इसकी शुरुआत अगस्त 2016 में ही हो गई थी जब सिंधु ने रियो समर ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। पीवी सिंधु की जाति को लेकर pv sindhu caste, pusarala caste, pusarla surneme caste जैसे कीवर्ड सर्च किए जा रहे हैं।

पहले भी सर्च हुई साक्षी मलिक, पुलेला गोपीचंद, दीपिका कुमारी, संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स की भी जाति
यह पहला मौका नहीं है जब गूगल पर किसी भारतीय प्लेयर की जाति सर्च की जा रही है। 2016 में जब कुश्ती प्लेयर साक्षी मलिक ने रियो समर ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था तो उसके बाद गूगल पर साक्षी की जाति को लेकर खूब सर्चेज हुए थे। इस साल जनवरी में भी गूगल पर sakshi malik caste, malik caste जैसे कीवर्ड टॉप ट्रेंड में थे।

एथलीट दीपिका कुमारी महतो ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता था और उसके बाद से लोग अभी तक दीपिका की जाति गूगल पर सर्च कर रहे हैं यानी पिछले 10 साल से लोग दीपिका की जाति जानने के लिए बेचैन हैं। दीपिका कुमारी की जाति खोजने में सबसे टॉप पर उत्तर प्रदेश के लोग हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.