पालमपुर के प्रख्यात समाजसेवी ओम प्रकाश संग्राय पंचतत्व में विलीन, 85 वर्ष तक रहे पालमपुर की शान

संग्राय मारुति सर्विस से भी खूब कमाया नाम

0

पालमपुर के प्रख्यात समाजसेवी ओम प्रकाश संग्राय पंचतत्व में विलीन, 85 वर्ष तक रहे पालमपुर की शान

INDIA REPORTER NEWS
PALAMPUR : B.K. SOOD
SENIOR EDITOR
पालमपुर के प्रसिद्ध  व्यवसाई  समाज सेवक एवं  गरीबों के मसीहा तथा  एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर श्री ओम प्रकाश संगराय जी का कल अकस्मात निधन हो गया। वह 85 वर्ष तक रहे पालमपुर की शान I
वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । ओम प्रकाश संगराय जी का जन्म 18 अगस्त 1936 को स्वर्गीय श्री ईश्वर दास संगराय जी के घर हुआ था । श्री संगराय ने शुरुआत में अपना कार्य व्यवसाय से शुरू कियाi तत्पश्चात उन्होंने एलआईसी में अपनी सेवाएं देनी शुरू की तथा वहां से डेवेलपमेंट ऑफिसर के रूप में रिटायर हुए ।
वह सरकारी नौकरी में ऑफिसर रहते हुए बहुत से समाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े रहे। वह रोटरी क्लब पालमपुर के चार्टर्ड मेंबर रहे तथा राधा कृष्ण मंदिर पालमपुर के पदेन प्रेसिडेंट रहे ।इसके साथ ही वे कई अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे तथा जरूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे ।
वह पालमपुर में एक सच्चे सलाहकार के रूप में जाने जाते थे उनसे किसी भी विषय पर कोई भी सलाह मांगी जाए तो वह एकदम निष्पक्ष और सही सलाह देने की कोशिश करते थे। कल उनके अंतिम संस्कार के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.