एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दल करें समर्थन : रमेश भाऊ*

0

*एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव पर सभी राजनीतिक दल करें समर्थन : रमेश भाऊ*

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

एक देश एक चुनाव के लिए गठित 39 सदस्य संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक में कानून मंत्रालय ने जेपीसी को 18000 पन्नों की रिपोर्ट सौंप कर देश में एक साथ लोकसभा तथा विधानसभाओं के चुनाव कैसे हो सकेंगे, इस पर कानूनी विवरण प्रस्तुत किया है । जिस पर बोलते हुए एक देश एक चुनाव अभियान मंच हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री रमेश भाऊ ने कहा कि एक देश एक चुनाव एक राष्ट्र हित का विषय है तथा इस महत्वपूर्ण विषय पर महज विरोध के लिए राजनीति करना उचित नहीं है तथा श्री रमेश भाऊ ने देश के तमाम राजनीतिक दलों से निवेदन किया है कि इस विषय पर विरोध की राजनीति को छोड़कर एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव का दिल खोल करके समर्थन करें । क्योंकि इसी में राष्ट्र का हित निहित है । मंच के प्रवक्ता मनजीत डोगरा ने कहा कि सारे देश में एक साथ चुनाव होने से बार-बार चुनाव होने के कारण विकास के कार्य में आने वाले तमाम बाधाऐ दूर होगी तथा चुनी हुई सरकारों को 5 वर्ष जनता के लिए काम करने का अवसर मिलेगा । इस राष्ट्र हित में लाऐ जा रहे प्रस्ताव का सभी राजनीतिक दलों को दिल खोलकर समर्थन करना चाहिए ।

रमेश भाऊ
अध्यक्ष
एक देश एक चुनाव अभियान मंच हिमाचल प्रदेश ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.