केवल कांग्रेस सरकार ही OPS को लागू करेंगी क्योंकि यदि बीजेपी सत्ता में आई, तो लोग OPS का सपना भूल जाएं : अमरनाथ सेठी
Palampur
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम के प्रेस सेक्रेटरी तथा उपाध्यक्ष व ग्रेस पेंशनर्स प्रकोष्ठ के संयोजक इंजीनियर अमरनाथ सेठी ने कहा है कि राज्य में केवल कांग्रेस सरकार ही OPS को लागू करेंगी क्योंकि यदि बीजेपी सत्ता में आई, तो लोग OPS का सपना भूल जाएं ।
.देश में जितने भी कांग्रेस शासित राज्य हैं उनमें o.p.s. लगभग लागू कर दी गई है अभी तक यह पूरी तरह से लागू हो जाती है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार OPS में रोड़े अटका रही है .
परंतु जैसे ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी कॉन्ग्रेस इसे अपनी पहली ही कैबिनेट मीटिंग में पास करेगी तथा लोगों को OPS का लाभ दिया जाएगा .
यह जो भाजपा के नेता कह रहे हैं कि इनके पास पैसा कहां से आएगा तो इन्हें यह बात समझ लेनी चाहिए कि सरकार की यदि इच्छा शक्ति हो तो वह पैसे का इंतजाम भी कर लेगी और कांग्रेस ने इसके लिए योजना बना ली है.. राज्य में जल विद्युत योजनाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे राजस्व का की बढ़ोतरी होगी तथा प्रदेश में पर्यटन और कृषि तथा बागवानी क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे राज्य में राजस्व की बढ़ोतरी होगी.
इंजीनियर सेठी ने कहा कि OPS लागू होने से वित्तीय बोझ ज्यादा नहीं बढ़ेगा क्योंकि कर्मचारियों का करोड़ों रुपए कंपनी के पास है जब ops लागू होगा तो कर्मचारी ज्यादा GPF का अंशदान करेंगे सरकार को उतनी ज्यादा इनकम होगी ।जो पैसा सरकार nps मे डिपॉजिट करती है वो भी नहीं करना पड़ेगा तथा सरकार को कोई बोझ नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा किसरकार कर्मचारियों का 14% शेयर 1200 करोड़ सालाना एनएसडीएल कंपनी को दे रही है अगर पुरानी पेंशन सरकार बहल करती है तो 500करोड़ ही पेंशन के रूप सालाना देना होगा और 700 करोड़ की सरकार को बचत होगा।
उन्होंने कि सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि चाहे वह सेवानिवृत्त हो या सेवरत हों OPS के बारे में सोच कर ही वोट करना चाहिए, जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं और पेंशन ले रहे हैं वह यह ना सोचें कि उनकी पेंशन कोई बंद नहीं कर सकता परन्तु यह तानाशाही रूपी सरकार कोई भी फैसला ले सकती है पेंशन बंद कर सकती है या घटा सकती है,क्योंकि इन्हें लोगों के हकों को कुचलने की आदत है और यह उससे बिल्कुल भी नहीं हिचकते। इसलिए चाहे कर्मचारी सेवानिवृत्त या सेवारत हो OPS वाले हो या NPS वाले हों सभी को इस विषय में सोच कर अपने रिश्तेदारों और अपने परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहिए।