सड़क के बीचों बीच खुदा खड्डा दे रहा हादसे को निमंत्रण

लोगों को हो रही परेशानी। हादसे का भी डर।

0

प्रवीण अरोड़ा

पालमपुर बंदला रोड पर इंफिनिटी कल्ब के पास सड़क के बीचों बीच एक बड़ा सा खड्डा  विभाग द्वारा लीकेज बन्द करने के लिए खोदा गया था जो पिछले कई दिनों से खुला पड़ा हुआ है, तथा हादसे को निमंत्रण दे रहा है। शायद विभाग को किसी हादसे का इंतजार है तभी यह कार्य पूर्ण होगा।

Leave A Reply