पदमश्री सुभाष पालेकर ‘ प्राकृतिक खेती के बारे में लघु किसानों को देंगे ज़रूरी सुझाव
परियोजना निदेशक (आतमा) डॉ० शशि पाल अत्री ने कहा किसानों को खुशहाल बनाने हेतु हो रहा वेबिनार आयोजित
पदमश्री सुभाष पालेकर ‘ प्राकृतिक खेती के बारे में लघु किसानों को देंगे ज़रूरी सुझाव
परियोजना निदेशक (आतमा) डॉ० शशि पाल अत्री ने कहा किसानों को खुशहाल बनाने हेतु हो रहा वेबिनार आयोजित
RAJESH SURYAVANSHI
पालमपुर
– किसानों की आय दोगुणा करने के उद्देश्य से ( बुधवार) 30 जून को वर्चुअल तरीके से मिशन प्राकृतिक खेती पर वेबीनार आयोजित किया जायेगा।।
परियोजना निदेशक (आतमा) डॉ० शशि पाल अत्री ने बताया कि कृषि विभाग एवं राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई द्वारा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत किसानो की आय को दोगुणा करने के उद्देश्य यह वेबीनार आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि रहेंगे जबकि उपाध्यक्ष नीति आयोग भारत सरकार डॉ राजीव कुमार और कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रूप में उपस्थित होंगे I
उन्होंने बताया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के अविष्कारक’ पदमश्री सुभाष पालेकर ‘ प्राकृतिक खेती के बारे में लघु किसानों को संबोधित करेंगे और अपने अनुभव सांझा करेंगे।
अत्री ने बताया कि वेबिनार में कांगड़ा जिले की सभी 814 पंचायतों से प्रति पंचायत 20-22 किसान लगभग 17 हजार कृषक भाग लेंगे।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि अन्य कोई किसान जो इस वेबिनार में भाग लेना चाहता है व सादर आमंत्रित हैं। इसके लिये उन्हें नजदीकी ब्लॉक स्तर पर कार्यरत बीटीएम/एटीएम से संपर्क करना होगा I