औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्थापित होंगे स्किल हब: डीसी
बगली में किया अकम अंतोदय अभियान का शुभारंभ
स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम को किया नमन
बगली के स्वतंत्रता सेनानी भगत राम की पौत्री को किया सम्मानित
धर्मशाला
कांगड़ा जिला के विभिन्न औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों में स्किल हब बनाए जाएंगे ताकि युवाओं को स्वरोजगार के लिए दक्ष बनाया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने धर्मशाला के बगली में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अकम अंतोदय अभियान का शुभारंभ करने के उपरांत दी। इससे पहले स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के चित्र पर माल्यर्पण भी किया गया।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि अकम अंतोदय अभियान देश के 75 जिलों में आरंभ किया गया है जिसमें स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जन्म भूमि होने के कारण कांगड़ा जिला को भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि अकम अभियान नब्बे दिन तक चलेगा इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों की नौ स्कीमों के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे इसमें प्रमुख तौर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा दिव्यांगों के कार्ड, कुपोषित बच्चों के उपचार तथा स्वयं सहायता समूहों को बैकिंग योजनाओं से जोड़ना शामिल हैं।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि लोगों को विभिन्न स्कीमों के बारे में जागरूक करने के लिए उपमंडल तथा ब्लाक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान भी तैयार किया गया है इन कार्यक्रमों के माध्यम से पात्र लोगों की पहचान कर स्पाट पर ही योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए सूचीबद्व किया जाएगा ताकि कोई पात्र व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण अधिकारी राम प्रकाश ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वहीं पर अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक केके कौशल ने प्रधानमंत्री जनधन योजनाओं सहित विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई। समेकित बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार, श्रम कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज के लिए कैंप भी लगाया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने गीत नाटिका के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। इससे पहले पंचायत प्रधान शालिनी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बगली के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भगत राम की पौत्री पुष्पा को सम्मानित किया भी किया गया। इस अवसर पर एडीसी गंधर्वा राठौड़, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, विकास खंड अधिकारी तथा मंडलाध्यक्ष अनिल चौधरी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।