पालमपुर में मजबूरन कठोर हुआ पुलिस-प्रशासन

पालमपुर में मजबूरन कठोर हुआ पुलिस-प्रशासन

1


INDIA REPORTER TODAY

PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI

EDITOR IN CHIEF, HR MEDIA GROUP

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पालमपुर प्रशासन ने भी सख्ती कर दी है।


एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के कढ़ाई से लागू करने के लिए पालमपुर उपमण्डल को सेक्टरों में विभाजित कर सेक्टर अधिकारियों को जिमेदारी सोंपी गयी है जो आपने अपने क्षेत्र में आवश्यक रूप से घूमने वालो पर नजर रखे हुए हैं।


इसके अलावा उपमण्डल में होने वाले 74 विवाह समारोह के आयोजन पर भी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सेक्टर अधिकारी स्वयं समारोह स्थल पर पहुँच कर सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई अमल में लाएंगे।
उन्होंने कहा कि उपमण्डल में कुछ क्षेत्रों से सब्जियों और फलों के तय कीमत से अधिक कीमत बसूलने की भी शिकायत आयी थी। जिसपर प्रशासन ने करवाई करते हुए आज 14 जगह निरीक्षण किया गया और 6 दुकानों से 222 किलो सब्जी और 120 किलोग्राम फलों को जब्त किया है।

इसके अतिरिक्त विशाल मेगामार्ट और डोमिनोज़ सहित मरांडा बाजार में कर्फ्यू और कोविड नियमों की अनुपालन नहीं करने चालान किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सरकारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करें।

1 Comment
  1. शान्ति शर्मा says

    इण्डिया रिपोर्ट राजेश जी बधाई के पात्र हैं, जोकि हमेशा ही जनता को जागरूक करने में मदद करते रहते हैं। और सरकारी नितियों को आम जनता तक पहुंचाने का का काम करते रहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.