पालमपुर में पसरा गंदगी का आलम, वार्ड नंबर 2 के निवासियों का हुआ जीना मुहाल

0
SANSAR SHARMA, PALAMPUR

पालमपुर के वार्ड नंबर 2 में स्थित जंगीराम चौक में पिछले काफी समय से भारी गंदगी का आलम बरकरार है। वार्ड का कोना-कोना गंदगी के अम्बारों से अटा पड़ा है।

हर तरफ कूड़ा ही कूड़ा, गंदगी ही गंदगी बिखरी रहती है ।

म्युनिसिपल कॉरपोरेशन पालमपुर कार्यालय में बार-बार फोन किया जाए तो तीन-चार दिन बाद कूड़ा उठाने वाले कर्मचारी आते हैं

गंदगी के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। हर रोज कूड़ा उठाने वाले अगर आएं तभी समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ।

ध्यान देने योग्य बात है कि कूड़ा उठाने वालों को हर रोज गंदगी साफ करने के आदेश हैं लेकिन इन आदेशों की यहां सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कोई सुनने वाला नहीं । सब कुम्भकर्णी नींद का आनंद उठा रहे हैं।

लोगों ने पुरजोर मांग की है कि वार्ड नंबर 2 को साफ-सुथरा बनाए व सुंदर बनाये रखने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं तथा कूड़ा एकत्र करने वालों को निर्देश जारी किए जाएं कि हर रोज यहां से कूड़ा उठाकर ले जाएं। जानवर गंदगी को बुरी तरह बिखेर देते हूं और राह चलते लोगों व स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार हो रहा है।
अगर हालात यूं ही चलते रहे और कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने इस ओर से आंखें मूंदे रखें तो गर्मियों के इस मौसम में कभी ही भयंकर बीमारी फैल सकती है जिसका पूरा दायित्व संबंधित अधिकारियों पर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.