शनि सेवा सदन द्वारा आज “माता फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन सेवा योजना”के अंतर्गत कुछ कन्याओं को शादी के लिए धाम का सामान व अन्य सामग्री दी गयी

डीएसपी अमित शर्मा डॉ राम कुमार सूद तथा डॉक्टर कपिला समारोह में हुए शामिल

0
#bksood senior executive editor
शनि सेवा सदन में आज “माता फुलां देवी कड़ोल शादी शगुन सेवा योजना”के अंतर्गत कुछ कन्याओं को शादी के लिए धाम का सामान व अन्य सामग्री दी गयी तथा साथ ही शनि मंदिर में हनुमान जी की जो मूर्ति खंडित हो गई है उसकी भी पुनर्स्थापन की गयी।
इस अवसर पर पालमपुर के डीएसपी श्री अमित शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा उन्होंने हवन तथा मूर्ति स्थापना में अपना सहयोग और आशीर्वाद दिया। उन्होंने शनि सेवा सदन की कोविड काल में की गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की ।साथ ही इस अवसर पर स्वर्गीय श्रीमती फुलां देवी तथा ठाकुरदास कड़ोल के सपुत्र डॉ राम सूद तथा डॉक्टर कपिला और शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया तथा शनि सेवा सदन की पूरी टीम श्रद्धालु और सेवक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पण्डित पवन शास्त्री जी ने हवन तथा मूर्ति स्थापना के कार्यवाही को संपन्न करवाया ।तत्पश्चात डी एस पी महोदय तथा डॉ राम और डॉक्टर कपिला द्वारा जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए “शादी शगुन सेवा “के तहत 13 कन्याओं को धाम का समान /राशन तथा लेडीज सूट जेंट्स पैंट शर्ट कंबल मिक्सर ग्राइंडर सिलाई मशीन दी हई। डॉक्टर कपिला की तरफ से ₹2000 प्रति कन्या नकद शगुन के रूप में दिए गए । डॉ राम ने इस अवसर पर लगभग ₹100000 इस उद्देश्य के लिए शनि सेवा सदन हो दान में दिए क्योंकि यह योजना उनकी परम पूज्नीय माता फुलां देवी के नाम पर लगभग पिछले 15 सालों से चल रही है।

 

इस अवसर पर शनि सेवा सदन के प्रमुख परमेंद्र भाटिया जी ने कहा कि शनि सेवा सदन की यह सोच है कि जिनके घर में बेटियां होती हैं वह कभी गरीब नहीं होते क्योंकि जो कन्यादान करता है वह दुनिया का सबसे बड़ा दानी होता है ,और दानी वही होता है जो सामर्थ्यवान होता है। जिन बेटियों को आज यह शगुन दिया गया है उनका आशीर्वाद पाकर सभी दानी सज्जन तथा शनि सेवा सदन के सभी सदस्य व सेवक धन्य हो गए हैं खुद को उनके आशीर्वाद और दुआओं से उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में लिखा है कि बेटियां सभी की समान होते हैं पड़ोस की बेटी गांव की बेटी देश की बेटी सभी की बेटी होती हैं, और उसका सुख दुख सभी का सांझा सुख दुख होता है ,और दानी सज्जनों के द्वारा अगर इन बेटियों को कुछ सुख की अनुभूति करवाई जा रही है तो यह सदन व दानियों लिए वरदान से कम नहीं है।
बेटियों का आशीर्वाद भगवान के आशीर्वाद से भी बड़ा होता है, इसलिए शनि सेवा सदन यह कभी नहीं कहता कि हम कन्याओं की शादी में उनकी मदद कर रहे हैं बल्कि हमारा यह मानना है कि हम शनि सेवा सदन के सभी सदस्य व दानी सज्जन उन कन्याओं के प्यार स्नेह और आशीर्वाद से खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
बेटियों का आशीर्वाद भगवान के आशीर्वाद से भी अधिक होता है ऐसा भाटिया जी का मानना है।
शनि सेवा सदन की हमेशा यह कोशिश रहेगी है कि वह हर जरूरतमंद तक अपने सामर्थ्य अनुसार और प्रार्थी की जरूरत अनुसार उसकी मदद करे, और आशीर्वाद प्राप्त करे,फिर भी इंसान गलतियों का पुतला है इसमें कई बार गलतियां या कमियां रह जाती हैं जिसके लिए शनि सेवा सदन हमेशा क्षमा प्रार्थी रहता है तथा अगर कुछ लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाता तो हम सब शनि सेवा सदन के सदस्य उसके लिए पूरी जनता से क्षमा प्रार्थी हैं ।
आपके सहयोग और आशीर्वाद तथा प्यार से ही यह सारे कार्य चल रहे हैं और भविष्य में भी आपका स्नेह और सहयोग आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहेगा ऐसी शनि सेवा सदन की अपेक्षा है ।
जय शनि देव
जय शनि देव
जय शनि देव

Leave A Reply

Your email address will not be published.