कृषि विश्वविद्यालय के साइंटिस्ट सुभाष शर्मा ने शनि सेवा सदन को कोविड के संघर्ष के लिए दान में दिए ₹5000

डॉक्टर सुभाष शर्मा की लोगों ने की भूरी भूरी प्रशंसा

0

#bksood :Senior Executive Editor

यह हैं प्रोफेसर सुभाष शर्मा जी जो एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर से संबंधित हैं। अपने प्रोफेशनल जीवन में यह जितने गंभीर और सटीक रहते हैं सार्वजनिक जीवन में उतने ही अच्छे इंसान और नेक दिल शख्सियत हैं ।
अभी हाल ही में इन्होंने शनि सेवा सदन की सेवाओं को फेसबुक पर  पढ़ा और उसे पढ़कर इनके दिन में यह ख्याल आया कि पालमपुर में इस सेवा संस्थान को अपना कुछ सहयोग दिया जाए ।

राजेश सूर्यवंशी editor-in-chief

इन्होंने तुरंत ही कॉल करके पूछा कि आपका अकाउंट नंबर क्या है मैं आपके द्वारा किए जा रहे हैं पुण्य कार्य में अपना छोटा सा अंशदान देना चाहता हूं ,लगभग 2 दिन बाद भी जब इनको अकाउंट नंबर नही मिला तो फिर से इनका फोन आया और तीसरे दिन इन्होंने शनि सेवा सदन के अकाउंट में ₹5000 ट्रांसफर कर दिये ताकि यह दान राशि गरीबों असहाय बीमारों तथा लाचारों के काम आ सके
हम ऐसे दानी सज्जनों का जो केवल मात्रा हमारी फेस बुक प्रोफाइल को देख कर भी दान के लिए आगे आते हैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं,। यह सिलसिला ना केवल देश में ही है बल्कि विदेशों से भी इसी सहायता आ जाती है ।
हम सभी दानी सज्जनों का और विशेष रूप से सुभाष शर्मा जी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं शनि सेवा सदन केेेेे प्रमुख परविंद्र भाटिया जी नेेे डॉ सुभाष शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त कियाा है  ईश्वर उन्हें तथा उनके परिवार को स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें ।
💐जय शनि देव💐

Leave A Reply

Your email address will not be published.