सुश्री इंदू गोस्वामी ने एसडीम को सौंपा ₹51000 का चेक

संकट की इस घड़ी में इंदू गोस्वामी का अहम योगदान

0
पालमपुर, 17 मई :-

बी के सूद सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर एंड राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

राज्य सभा सांसद, इंदु गोस्वामी ने एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को अपनी ओर 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया। उन्होंने यह राशि कोविड-19 संक्रमण में राहत कार्यों के लिये भेंट की। सांसद ने यह राशि ने पीपीई किट, ऑक्सीमीटर इत्यादि उपकरण खरीदने के लिए भेंट की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की नियमित जांच के लिए ऑक्सीमीटर और कोविड वार्ड इत्यादि में सेवा देने वाले लोगों के लिए पीपीई किट, मास्क इत्यादि के लिये उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस संकट काल मे हमारा प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे यथा संभव सहयोग उपलब्ध करवाती रहेंगी।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का कढ़ाई से अनुपालना से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिना कार्य लोग अपने घरों से ना निकले, हमेशा मास्क का उपयोग करें, हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन से साफ करते रहने की अपील की।
एसडीएम धर्मेश ने इंदु गोस्वामी का 51 हजार देने के लिये आभार प्रकट किया और कहा कि सांसद का मार्गदर्शन और सहयोग हर समय प्रशासन को प्राप्त होता रहता है। इससे पूर्व भी उन्होंने कोविड संक्रमितों को भोजन, गरीब लोगों के लिए राशन, सैनिटाइजर मास्क, ग्लव्स इत्यादि भेंट किए थे। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में हमेशा प्रशासन को उनका सहयोग प्राप्त होता रहता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.