ना जाने कब समझेगी जनता अपनी जिम्मेवारी
जनता अगर समझदारी से काम ले तो तो उनके परिवार और सरकार दोनों रहेंगे सुरक्षित
Bk Sood: senior executive editor and Rajesh Suryavanshi editor-in-chief
सरकार की कमियां निकालना आसान होता है और सरकारों में कमियां होती भी है तथा लोगों को निकालनी भी चाहिए ,परंतु क्या लोगों की स्वयं की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती ?अभी तो केवल किराना और सब्जी की दुकानें ही खुली हैं !फिर जब पूरे बाजार खुलेंगे तो बाजारों का क्या हाल होने वाला है यह खुद अंदाजा लगा सकते हैं ।
शायद हम भारतीय लातों के भूत हैं जो बातों से नहीं मानते ।
O
जिस देश के नागरिक ऐसे हो वहां पर देश को दुश्मनों की जरूरत नहीं।
अब यह आज की तस्वीर है पालमपुर बाजार की !!
क्या लगता है आपको.. लोगों में डर है कोरोना का???
जी नही , बिलकुल भी नही।
अब अगर इनमेसे कोई चपेट में आ जाये तो फिर सरकार पर चिल्लायेंगे !!
जो लोग सरकार को दोष दे रहे हैं कृपया इन लोगों को भी समझाएं पब्लिक की भी कोई जिम्मेवारी है या नही ।
या तो यह लोग खुद को भगवान समझ रहे हैं, या इन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है, कि हमें कुछ नहीं होगा !
हां यह भी हो सकता है कि यह लोग खुद को वीआईपी समझ रहे हों,, कि DSP या थानेदार आकर इनको मास्क पहनाएगा या DC आकर इनको 2 गज की दूरी बनाने को कहेगा।