विकास अधिकारी मनोज कुँवर व उनकी टीम ने किया सराहनीय कार्य

विकास अधिकारी मनोज कुँवर व उनकी टीम ने किया सराहनीय कार्य

0

BK SOOD: senior executive editor
पालमपुर, 25 मई: भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर के अग्रणी विकास अधिकारी मनोज कंवर की अभिकर्ता टीम का वार्षिक अधिवेशन आज ज़ूम ऑनलाइन ऍप के माध्यम से संपन्न हुआ। जिसमे एलआईसी शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक श्री यंगजोर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पालमपुर शाखा के नए मुख्य श्री शाम लाल मार्केंडेय,शाखा प्रबंधक गुरदियाल चंद व मोती राम,सहायक शाखा प्रबंधक जीआर कपूर व अनुज कौशल की उपस्थिति में श्री यंगजोर ने विकास अधिकारी मनोज कंवर एवं उनकी समस्त टीम को गत वितीय वर्ष 2020-21 में वर्ष में नॉन सिंगल प्रीमियम में शिमला मंडल में प्रथम स्थान व कुल प्रीमियम आय में तृतीय स्थान अर्जित करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी मनोज कुँवर व उनकी टीम ने वित्तिय वर्ष 2020-21 में 4.02 करोड़ प्रथम प्रीमियम जिसमे 1.24 करोड़ नॉन सिंगल प्रीमियम
व 1358 पोलिसी शामिल था,अर्जित करके करके सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आशा जताई कि चालू वित्तिय वर्ष में भी उनकी टीम निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करके नई ऊंचाईंयों को छुएगी। उन्होंने अभिकर्ताओंं को विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमा के लाभ एवं आवश्यकता के बारे में जागरूक करने तथा इससे लाभान्वित करने के लिए सघन अभियान चलाने का आह्वान किया। वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक यंगजोर ने कहा कि विपणन टीम कोरोना काल के चुनौतीपूर्ण दौर में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखे। वहीं, अपने-अपने सम्मानित ग्राहको के सम्पर्क में लगातार बने रहे और उनकी पॉलिसियों के लगातार चालू रखने में अपनी विशेष भूमिका बनायें। वर्तमान समय ने आज जनमानस को स्वास्थ्य और जीवन बीमा की आवश्यकता के प्रति जागरूक और समरूप किया है। उन्होंने कहा कि सभी अभिकर्ता इस आवश्यकता को क्रियान्वित करने का लक्ष्य भी मानसिक पटल पर रखे।
इस अवसर पर विकास अधिकारी एवं सीनियर बिज़नेस एसोसिएट मनोज कुँवर ने बताया कि टीम में बांकु राम ने 161 पोलिसी,सुनीता देवी ने 111 पालिसी,अश्वनी राणा ने 91 पालिसी,संजय सूद ने 87 पालिसी, सीमा चौधरी ने 84 पालिसी,बबलू ने 64 पालिसी,स्वर्गिय सुरिंदर कुमार सोनी ने 62 पालिसी व शोभना सूद ने 57 पालिसी करके टीम में अग्रणी स्थान प्राप्त किया। जबकि सुनीता देवी 17.09 लाख नॉन सिंगल प्रीमियम करके पालमपुर शाखा में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही संजय सूद 15.02 लाख प्रीमियम से द्वितीय,अश्वनी राणा 12।96 लाख से चतुर्थ,बांकु राम 8.64 लाख से दसवें व सीमा चौधरी 8.24 लाख से पालमपुर शाखा में ग्यारवे स्थान पर रहे है।
मनोज कुँवर ने बताया कि टीम ने कुल प्रथम प्रीमियम आय में भी शाखा में अग्रणी स्थान बनाया है और टीम 1019 के संजय सूद ने 80.45 लाख प्रीमियम से तृतीय स्थान,सुनीता देवी ने 62.87 लाख से छठा स्थान व अश्वनी राणा ने 38.90 लाख प्रीमियम से ग्यारवा स्थान पालमपुर शाखा में प्राप्त किया है। मनोज कुँवर ने बताया कि टीम के सभी परफॉर्मर्स को कोरोना काल उपरांत एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर टीम के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय जीवन बीमा निगम पालमपुर वरिष्ठ अभिकर्ता जोनल मैनेजर क्लब सदस्य श्री एसके सोनी जी के गत 13 अप्रैल 2021 को हुए देहांत पर उन्हें टीम 1019 ने भावभीनी श्रदांजलि भी दी ।इस अवसर पर विकास अधिकारी मनोज कुँवर ने श्री सुरिंदर कुमार सोनी जी की स्मृति में हर वर्ष एसके सोनी स्मारक ट्रॉफी की भी घोषणा की तथा इस ट्रॉफी से टीम में प्रथम प्रीमियम आय में प्रथम आने वाले अभिकर्ता को हर वर्ष सम्मानित किया जाएगा।
69 वर्षीय सोनी जी पालमपुर के गांव डरोह से सम्बंधित थे और विगत 13 अप्रैल को उनका निधन हो गया था। वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक श्री यंगजोर ने श्री एस के सोनी को श्रदांजलि देते हुए कहा कि सोनी जी एक जिंदादिलऔर बहूत ही मेहनती इंसान थे और उन्होंने जहाँ अपने व्यवसाय में बुलंदियों को छुआ तथा भारतीय जीवन बीमा निगम ने कई बार उनकी अद्वितीय सेवाओ के लिए सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि उनका असमय जाना संस्था के लिए भी एक बहुत बड़ी क्षति है।

 Rajesh Suryawanshi editor-in-chief

Leave A Reply

Your email address will not be published.