नवनिर्मित एवं नवगठित नगर निगम पालमपुर के काउंसलर के साथ एक मुलाकात

India reporter today media group पालमपुर नगर निगम के जनप्रतिनिधियों से जनता को रूबरू करवाएगा

0
BK Sood :Senior executive editor and Rajesh Suryavanshi editor-in-chief
Bksood: SENIOR
EXECUTIVE EDITOR
मिलिए अपने काउंसलर से”
अभी हाल ही में नवगठित नगर निगम पालमपुर में चुनाव संपन्न हुए जिसमें 15 वार्ड में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाए गए उसके लिए प्रशासन बधाई का पात्र है ।यहां पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में था हालांकि कुछ आजाद उम्मीदवारों तथा आप पार्टी द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई ,परंतु मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहा, जिसमें कांग्रेस ने 15 में से 11 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करवा कर इतिहास रचा ,जिसका श्रेय यहां के लोकप्रिय विधायक आशीष बुटेल तथा उनके पिता पूर्व विधानसभा स्पीकर और मंत्री बृज बिहारी बुटेल के मैत्रीपूर्ण और वह तथा मिलनसार बर्ताव को जाता है।
यहां से चुने गए विभिन्न वार्डों के काउंसलर के बारे में लोगों को अवगत करवाने के लिए “इंडिया रिपोर्टर टुडे “ने सभी वार्ड के काउंसलर की जानकारी तथा उनके व्यक्तित्व से मतदाताओं को अवगत करवाने के लिए “जानिए अपने काउंसलर “शीर्षक के तहत सीरीज प्रकाशित करने कोशिश की है ,जिसमें जो काउंसलर अपने बारे में अपने व्यक्तिगत अनुभव और आने वाले 5 सालों के लिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए उनकी योजनाओं के बारे में लोगों से अवगत करवाएंगे ।

इस कड़ी में सबसे पहले वार्ड नंबर 10 से कांग्रेस की जीती हुई उम्मीदवार श्रीमती नीलम मलिक के बारे में आपको संक्षिप्त जानकारी देंगे ,तथा उनका अपने वार्ड के विकास के लिए भविष्य में क्या योजना है यह भी बताएंगे:
श्रीमती नीलम मलिक का जन्म 9 दिसंबर 1975 को हुआ तथा उनका विवाह मारण्डा के मलिक परिवार में संजय मलिक के साथ हुआ जो कि पूर्व में मारण्डा पंचायत के दो बार प्रधान रह चुके हैं ।संजय मालिक बहुत ही मिलनसार तथा हंसमुख व्यक्तित्व के मालिक हैं तथा उन्होंने अपने कार्यकाल में मारण्डा का काफी विकास करवाया ।उसी तरह से श्रीमती नीलम मलिक भी हंस मुख संवेदनशील एवं मृदुल ह्रदय की स्वामिनी है ।जैसे कि उनके पति ने अपने 2 बार के प्रधान के रूप में कार्य करते हुए मारण्डा के विकास के लिए अथक प्रयत्न किए थे उसी तरह से श्रीमती नीलम मलिक की भी यही चाहना है कि वह भी वार्ड नंबर 10 के हर घर की समस्या को अपनी समस्या समझे तथा समस्या के हल करने की कोशिश करें।

नीलम मलिक ने बताया कि मारण्डा जब पंचायत थी तो वहाँ विकास के काफी कार्य हुए । परंतु नगर निगम बनने से अब इस वार्ड की प्राथमिकताएं बदल गई हैं उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता सीवरेज की समस्या को हल करने कि रहेगी जिसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी।
मरांडा की गलियों को पक्का करना उस पर टाईलिंग करना तथा हर सड़क तथा रास्ते पर स्ट्रीट लाइट का इंतजाम करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगा ।
नीलम मलिक ने बताया की वार्डन वार्ड नंबर 10 में पार्क की सुविधा प्रदान करना भी उनकी प्राथमिकताओं में से एक रहेगा। बच्चों के खेलने के लिए तथा उनके मनोरंजन के लिए कोई केंद्रीय स्थान का चयन करके वहां पर सुविधाओं को जुटाया जाएगा।
महिलाओं के लिए विशेष रुप से उनके मनोरंजन तथा व्यावसायिक ट्रेनिंग के रूप मैं कोई केंद्रीय स्थान पर ऐसी सुविधा का निर्माण करवाने की कोशिश की जाएगी जिससे कि वह वहां पर आकर मनोरंजन के साथ-साथ कुछ व्यावसायिक गतिविधियां भी सीखें ।
बुजुर्गों के लिए भी कोई मीटिंग प्वाइंट और लाइब्रेरी आदि का निर्माण करवाने की कोशिश की जाएगी।
इसके अतिरिक्त जो गलियां संकरी हैं उसे चौड़ा करने के साथ-साथ उन्हें पक्की भी किया जाएगा ।
सभी घरों को स्वच्छ जल उचित मात्रा में उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी।

बिजली के तारों का जो जाल लोगों के घरों और दुकानों के आसपास बिछा है उसे हटाने की कोशिश की जाएगी ।
अंडरग्राउंड केबल प्रणाली को अपनाने की कोशिश करेंगे ।
मारण्डा में पार्किंग की बहुत समस्या है इसलिए कम से कम 2 स्थानों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे ।
तथा शहर के दुकानदारों के कूड़ा निष्पादन की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा ।
वार्ड नंबर 10 के कुछ स्थानों पर आवारा पशु तथा बंदरों से लोग काफी परेशान हैं जिसके विषय में प्रशासन से बात करके इस समस्या को हल करने की कोशिश की जाएगी ।
रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को खूबसूरत तथा आकर्षक बनाने की कोशिश की जाएगी।

राजेश सूर्यवंशी editor-in-chief

Leave A Reply

Your email address will not be published.