साधारण परिवार में जन्में करन नायक नें बढ़ाया पालमपुर हिमाचल प्रदेश का कद

पालमपुर के अजीत कुमार एवम श्रीमती चम्पा देवी के घर करन नायक का जन्म हुआ तथा सेंट्रल स्कूल पालमपुर से जमा दो की परीक्षा पास की!

1
पालमपुर के साधारण परिवार में जन्में करन नायक नें रौशन किया पालमपुर का नाम।

­

BKSOOD: Chief Editor

श्री अजीत कुमार एवम श्रीमती चम्पा देवी के घर जन्मे करन नायक का जन्म पालमपुर में हुआ।करन नायक बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे। केंद्रीय विद्यालय सैनिक छावनी पालमपुर में पढ़ते हुए दिन भर अपने आस पास सेना के ऑफिसर्स की उपस्थिति नें करन नायक के दिल में देश सेवा का जज़्वा जगा दिया। उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके अपने आप को इस काबिल बनाया और 2013 में +2 नान मेडिकल से उत्तीर्ण की।उपरान्त करन नायक ने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्पूर्ण की एवम नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में बैठे और परीक्षा एवम शारीरिक मापदंड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात अकादमी में प्रवेश लिया।अकादमी में कैडेट ट्रेनिग के दौरान करन नायक को द्वितीय कार्यकाल में CMG में marksman, academic captain की उपाधि एवम अंतिम कार्यकाल में company quarter master Sargent की उपाधि से विभूषित किया गया। 29 मई 2021 को एन.डी.ए. पासिंग आउट परेड के पश्चात लेफ्टिनेंट जनरल एन के दास एवम उनकी पत्नी द्वारा लेफ्टिनेंट करन नायक की ऑनर ऑफ स्टार प्रदान किया गया।

लेफ्टिनेंट करन नायक नें ना केवल अपने माता पिता का नाम रौशन किया अपितु समस्त प्रदेश वासियों का भी मान बढ़ाया है। आज पालमपुर विधायक श्री आशीष बुटेल द्वारा उनके गृह स्थान घुग्गर टांडा जाकर पुष्पगुच्छ भेट किया और उन्हें बधाई भी दी। इस अवसर पर पालमपुर मेयर श्रीमति पूनम बाली, डिप्टी मेयर श्री अनीश नाग एवम पार्षद श्रीमति निशा देवी भी उपस्थित रहे।

1 Comment
  1. India Reporter Today says

    Salute to young guy
    N
    Congratulations to parents

Leave A Reply

Your email address will not be published.