“मिलिए अपने पार्षद से” सीरीज के अंतर्गत आज आपकी मुलाकात वार्ड नंबर 8 की पार्षद इंदु ठाकुर से करवा रहे हैं

इंदु ठाकुर के ससुर मेहताब ठाकुर 25 वर्षों तक खलेट पंचायत के प्रधान रहे तथा पांच 5 वर्षों तक जिला परिषद और 5 वर्षों तक बीडीसी के मेंबर रहे।

0

 

बी के सूद चीफ एडिटर

Rajesh Suryawanshi editor-in-chief

“मिलिए अपने पार्षद से” सीरीज के तहत आज आपकी मुलाकात वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनी गई पार्षद श्रीमती इंदु ठाकुर से मिलाते हैं। श्रीमती इंदु ठाकुर का जन्म 21 अगस्त 1989 को गांव घरेला तहसील थुरल मे श्री जसवन्त सिंह डढवाल तथा श्रीमती ममता डढवाल के घर हुआ। उन्होंने अपनी मैट्रिक की परीक्षा ABM स्कूल ठाकुरद्वारा से प्राप्त की। तत्पश्चात Bsc (Medi) SCVB Govt college palampur से तथा 2017 में KLV GIRLS College से B.Ed की डिग्री प्राप्त की । इन्होंने Msc in computer application की डिग्री हासिल की।
उनकी शादी खलेट गांव में श्री मेहताब सिंह ठाकुर के सुपुत्र रितेश ठाकुर सेे हुई।
यहाँ यह कहना उचित रहेगा है कि मेहताब सिंह ठाकुर लगातार 25 वर्ष तक खलेट पंचायत के प्रधान रहे, तत्पश्चात 5 साल के लिए जिला परिषद मेंबर तथा उसके बाद 5 वर्षों के लिए बीडीसी मेंबर रह चुके हैं।
श्रीमती इंदु ठाकुर के ससुराल का पारिवारिक बैकग्राउंड राजनीतिक है ।इसलिए स्वाभाविक रूप से उन्हें भी राजनीति में उतर कर जन सेवा करने की भावना जागृत हुई तथा इस बार उन्होंने नवगठित नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 8 से चुनाव में ताल ठोकेने का मन बनाया और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना उमीदवार बनाया।
इंदु ठाकुर ने लोगों के आशीर्वाद से विजयश्री प्राप्त की ।
श्रीमती हिंदू ठाकुर को युवावस्था से ही लोगों की सेवा करने का जज्बा मन में भरा हुआ है तथा उनकी इच्छा थी कि उन्हें कोई ऐसा मंच मिले जिसके द्वारा वह लोगों की सेवा कर सके। और उन्हें यह मंच नगर निगम के पार्षद के रूप में मिला है ,
जिसके बारे में वे कहती हैं कि वह अपनी पूरी योग्यता और परिश्रम से लोगों की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी, तथा जहां पर भी लोगों को आवश्यकता होगी वह लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी।
वैसे तो खलेट पंचायत काफी विकसित पंचायतो मे गिनी जाती है ,परंतु विकास की कोई सीमा नहीं होती इसलिए इसमें अभी भी जो विकास की संभावनाएं हैं उन्हें तलाश कर अधिक से अधिक विकास करवाने की कोशिश करेंगी।
उन्होंने बताया कि वे गांव के जो रास्ते सड़कें अभी कच्ची हैं उन पर टाईलिंग कराई जाएगी, तथा जो रास्ते काफी पुराने है और टूट गए हैं उन पर भी मरम्मत का कार्य किया जाएगा ।
इसके साथ ही अपने वार्ड को स्ट्रीट लाइट से जगमगा कर इसे रोशन करने की पूरी कोशिश करेंगे ।उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में एक दो जगह पर सार्वजनिक शौचालयों की आवश्यकता है जिसे प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा। लोगों के स्वच्छ पीने के पानी की समस्या को पूर्ण रूप से हल किया जाएगा, तथा लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार स्वस्थ स्वच्छ पानी मिले ऐसी व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ है सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलेट के आसपास एक पार्क का भी निर्माण करवाने की कोशिश की जाएगी ।
स्वच्छ जल के साथ-साथ सीवरेज की समस्या का भी ख्याल रखा जाएगा तथा शीघ्र अति शीघ्र इस वार्ड को सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा ।
वार्ड के सीनियर सिटीजन और महिलाओं को उनकी जरूरत के अनुसार सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी ।
अगर सरकार से पर्याप्त धन प्राप्त हुआ तो वार्ड के किसी केंद्रीय स्थल पर एक वाचनालय और पुस्तकालय बनाया जाएगा। वार्ड में अभी जो डिस्पेंसरी कार्य कर रही है उसे सुदृढ़ करने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को बड़े हॉस्पिटलों की तरफ ना भागना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.