“मिलिए अपने पार्षद से “से सीरीज के अंतर्गत आज नगर निगम पालमपुर की मेयर पूनम बाली से आपको रूबरू करवा रहे हैं

पूनम बाली पालमपुर नगर निगम की पहली मेयर बनी है।

0
बी के सूद :चीफ एडिटर एंड
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

 

 

Bksood: Chief Editor
राजेश सूर्यवंशी editor-in-chief
“मिलिए अपने पार्षद से इस सीरीज के तहत नगर निगम पालमपुर के पार्षदों से आपको रूबरू कराया जा रहा है ।
आज हम आपको नवगठित नगर निगम पालमपुर की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती पूनम बाली से मुलाकात करवा रहे हैं ।
श्रीमती पूनम बाली का जन्म 18 अप्रैल 1972 को नगरोटा बगवां में हुआ । वे साधारण परिवार से संबंध रखती हैं तथा उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री नगरोटा बगवां कॉलेज से प्राप्त की।
उनके माता-पिता साधारण परिवार से संबंध रखते थे तथा धार्मिक और सामाजिक प्रवृत्ति के इंसान हैं ।
पूनम बाली की शादी पालमपुर कि श्री हरमेेेश बाली से हुई जो सीएसआइआर आईएचबीटी में सर्विस करते थे ।वे अभी हाल ही में वह रिटायर हुए हैं ।पूनम बाली के 2 पुत्र हैं।
पूनम बाली को बचपन से ही सामाजिक सेवा की भावना थी तथा वह लोगों के हित के लिए कोई ना कोई कार्य करने के लिए हमेशा उत्सुक रहती थी ।समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी यही कारण रहा कि शादी होने के बाद भी उन्होंने अपने पारिवारिक दायित्वों को निभाते हुए भी सामाजिक कार्य जारी रखें तथा लोगों के उत्थान व भलाई के लिए कार्य करती रहीं। उन्होंने एक स्वयंसेवी संस्था बनाई,15साल से महिला मंडल की प्रधान रहीं नारी शक्ति ब्लाक सोसायटी की चेयपर्सन रहीं। महिलाओं को सदृद करने के लिए स्वयं सहायता समूहों से महिलाओं को अवगत कराया।
वार्ड नंबर 15 भरमात क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुई। पूनम बाली ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत के पहले समाज सेविका के रूप में की थी। वह समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी तथा गरीबों पिछड़ों तथा जरूरतमंद लोगों के कल्याण तथा उनकी सहायता के लिए हमेशा अग्रसर रहती हैं। गरीब बच्चों और गरीब लड़कियों के लिए उनके दिल में विशेष स्नेह है ,उनका कहना है कि गरीब घर की बेटी को शिक्षा और सुरक्षा दोनों की बहुत अधिक आवश्यकता होती है जिसे वह अपने कार्यकाल में पूरा करने की कोशिश करेंगी।
पार्षद का चुनाव जीतने के पश्चात उन्हें नगर निगम के मेयर का ताज निर्विरोध रूप से पहनाया गया ,जो कि उनके लिए हर्ष और गर्व का विषय है ।
इसके लिए वह कॉन्ग्रेस आलाकमान तथा यहां के स्थानीय नेतृत्व को हार्दिक धन्यवाद देती हैं
उन्होंने कहा कि अपने वार्ड की तरक्की के साथ-साथ उन्हें पालमपुर नगर निगम के सभी 15 वार्डों की प्रगति और विकास का ध्यान रखना है ।अब उनके लिए केवल वार्ड नंबर 15 की ही प्राथमिकता नहीं है बल्कि सभी वार्डों का वह समान रूप से विकास चाहती हैं ,ताकि पालमपुर नगर निगम एक आदर्श नगर निगम बन कर प्रदेश में अपना स्थान सर्वोपरि बनाएं।
अपने वार्ड की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वैसे तो पंचायत ने भी काफी कार्य किए हुए हैं परंतु फिर भी जहां पर सड़कों को पक्की करने या उसमें पेवर टाइल बिछाने की बात होगी वहां वह किया जाएगा ,तथा स्ट्रीट लाइट हर घर तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हर घर में मुहैया कराई जाएगी ।
वार्ड में किसी केंद्रीय स्थान पर एक छोटा सा पार्क और बच्चों के मनोरंजन के लिए प्रबंध करने की कोशिश की जाएगी।
कूड़ा निष्पादन तथा सीवरेज की व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी ।
गांव में घूम रहे आवारा कुत्तों तथा अन्य जानवरों के लिए कोई विशेष मुहिम चलाई जाएगी। पालमपुर नगर निगम के पूरे क्षेत्रों के लिए बात करते हुए उन्होंने बताया कि पालमपुर नगर निगम के हर वार्ड में शुद्ध पेयजल मुहैया करवाया जाएगा ,क्योंकि अधिकतर वार्डस में बरसात के मौसम में पानी बहुत गंदा आता है और लोगों के स्वास्थ्य को बहुत खराब करता है। इसलिए सभी के लिए साल के 12 महीने शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगी।
साथ ही सभी वार्ड में स्ट्रीट लाइट और पक्के रास्ते और सड़कों का प्रबंध किया जाएगा ।
पालमपुर एक हरा भरा शहर है तथा इसकी सुंदरता में चाय के बागान चार चांद लगाते हैं तथा यहां पर पर्यटकों को ज्यादा घूमने के लिए स्थान नहीं है ।नगर निगम की है कोशिश रहेगी कि वह पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में पर्यटकों की सुविधा तथा आकर्षण के लिए ऐसे पॉइंट विकसित करें जिससे अधिक से अधिक टूरिस्ट यहां पर आए और यहां के व्यापारियों और पालमपुर की आर्थिकी को फायदा हो। सरकार से न्यूगल कैफे, विंध्यवासिनी मंदिर ,सौरभ कालिया वन विहार ,जखनी माता आदि स्थानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार से विशेष पैकेज मांगा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक पालमपुर की ओर आकर्षित हो सकें ।
पालमपुर में सीवरेज की व्यवस्था बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकाल के समय से ही कोशिश हो रही है तथा सीवरेज सिस्टम का फायदा हर घर तक पहुंचा कर सीवरेज व्यवस्था और कूड़ा निष्पादन और कूड़ा संयंत्र को मजबूत किया जाएगा ।
कूड़ा निष्पादन हर वार्ड में सुनिश्चित किया जाएगा, तथा कूड़ा इकट्ठा करने के बाद उसको किसी ऐसे स्थान पर निष्पादन किया जाएगा जहां से पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो ,और लोगों के विरोध का भी सामना ना करना पड़े।
मेयर के तौर पर वह सरकार से यह अनुरोध करेंगी कि पालमपुर में ,आसपास के गांवों से लोग आवारा पशुओं को छोड़ जाते हैं जिसके लिए पालमपुर के गौ सदन तथा अन्य स्थानों पर पशु संरक्षण केंद्र बनाए जाएं ,ताकि पालमपुर शहर और इसके आसपास के क्षेत्र वालों को आवारा पशुओं से निजात मिल सके ।
पालमपुर के पर्यटन स्थानों पर बंदरों के आतंक से पर्यटक लोग परेशान हो जाते हैं और न्यूगल कैफे जैसी जगह पर लोग बाहर बैठकर चाय तक नहीं पी पाते इसके लिए सरकार से विशेष योजना बनाने के लिए नगर निगम की ओर से कहा जाएगा। पहले पालमपुर नगर परिषद का क्षेत्र बहुत कम दायरे में था लेकिन अब नगर निगम का दायरा बहुत बढ़ गया है, इसलिए यहां पर अधिक पार्क तथा मनोरंजन स्थल को विकसित करने की योजना पर भी काम किया जाएगा। जिससे लोगों को यह महसूस हो कि वह अब किसी शहर के वासी हैं किसी गांव के नहीं।
पिछले नगर परिषद के बारे में उन्होंने कहा कि वह निवर्तमान नगर परिषद ने बहुत अच्छे कार्य किए हैं विशेष रूप से राधा सूद जी ने दिन-रात अथक परिश्रम किया तथा पालमपुर को सुंदर बनाने के लिए भरपूर कोशिश की।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी बुटेल तथा वर्तमान विधायक आशीष बुटेल के सहयोग और आशीर्वाद से पालमपुर नगर निगम के सभी पार्षद नगर निगम पालमपुर को देश की सबसे सुंदर नगर निगम बनाने की कोशिश करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.