भारत के जाने-माने कलाकार कमल कुमार को इंडियन आर्टिस्ट 2021 का अवार्ड मिला!

कमल ने अभी भारत में किया है कमाल ! पूरे विश्व में मचाएंगे अपनी कला की धमाल !!

0
Bksood: Chief Editor

पालमपुर बी के सूद चीफ एडिटर

भारत के जाने-माने कलाकार कमल कुमार को इंडियन आर्टिस्ट 2021 का अवार्ड मिला!
उल्लेखनीय है कि कमल कुमार हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बैजनाथ क्षेत्र के रहने वाले हैं !तथा वह कई जानी-मानी हस्तियों तथा धार्मिक स्थलों के चित्र बना चुके हैं! उन्हें कई तरह के राजकीय और राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं !उनकी पेंटिंग्स की खासियत यह है कि वह पेंटिंग को बिल्कुल हूबहू रूप दे देते हैं ।बैजनाथ का शिव मंदिर हो या अमित शाह या अनुराग ठाकुर के पोर्ट्रेट हो वह सब देखते ही बनते हैं। और दर्शक उनके इस कला को देखकर दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं।.
अभी हाल ही में यूपी की एक संस्था रिया जन सेवा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिला कांगड़ा के पपरोला के खड़ा नाल गांव से संबंध रखने वाले कमल कुमार को अवार्ड के लिए चुना गया इस प्रतियोगिता में कुल 131 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इनमें से एक 31 को इंडियन आर्टटिस्ट अवार्ड के लिए चुना गया जिनमें कमल कमाल का नाम भी शामिल है !

कमल कुमार भारतीय अर्धसैनिक बल अधिकारी हैं और उन पर देश की बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं परंतु अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ हुए वे अपनी कला के हुनर और शौक को भी बखूबी निभा रहे हैं।
अभी हाल ही में उन्होंने अनुराग ठाकुर अमित शाह के पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें भेंट किए थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु दलाई लामा जी, रक्षा सचिव अजीत डोभाल, आदि हस्तियां शामिल है ।
जिला कांगड़ा व पूरे हिमाचल को उनके इस हुनर पर ना केवल गर्व है बल्कि प्रदेश में इन जैसे कलाकारों द्वरा प्रदेश का नाम रौशन करने पर सारे प्रदेशवासी खुद सम्मानित महसूस करते हैं।
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ

Leave A Reply

Your email address will not be published.