“मिलिए अपने पार्षद से “सीरीज के अंतर्गत आज नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 3 के पार्षद दिलबाग सिंह से एक मुलाकात

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बुटेल पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय बलवंत ठाकुर तथा आशीष बुटेल को मानते हैं अपना राजनीतिक गुरु।

0
बीके सूद चीफ एडिटर एंड राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ
Bksood: Chief Editor

“मिलिए अपनी काउंसलर से” सीरीज के अंतर्गत आज आपकी मुलाकात वार्ड नंबर 3 से चुने गए पार्षद दिलबाग सिंह से करवा रहे हैं ।दिलबाग सिंह का जन्म 22 अगस्त 1983 को  सरदार सतनाम सिंह जी के घर पालमपुर में हुआ।
आरम्भिक शिक्षा सेंट पॉलज स्कूल से दसवीं की परीक्षा करने के बाद न्यूगल पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की ।ततपश्चात शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की।

साल 2006 में पालमपुर नगर परिषद के प्रधान स्वर्गीय बलवंत सिंह ठाकुर की प्रेरणा से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तथा पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे ।इसके पश्चात गुरुद्वारा सिंह सभा के 8 साल तक सदस्य रहे तथा गुरु धर्म की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।इसके साथ साथ सिंह वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के 3 साल तक अध्यक्ष रहे ।
सन 2015 में इनकी माता श्रीमती रणजीत कौर ने वार्ड नंबर सात से पार्षद का चुनाव लड़ा और सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतकर नगर परिषद पालमपुर के पार्षद बनी, माता जी के कार्यकाल के दौरान भी इन्हें राजनीति के कुछ बारीकियां सीखने का मौका मिला ।
इस बार नगर निगम में कांग्रेस का टिकट ना मिलने के कारण इन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और सफल होकर नगर निगम पालमपुर के पार्षद बने।

अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए दिलबाग सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में पहले से ही काफी कार्य प्रोग्रेस में है ,तथा उन कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी हाथ मे लेंगे , जिसमें बहुत पुरानी पड़ गई सीवरेज प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करना है ।
जहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं पहुंच पाई है वहां पर स्ट्रीटलाइट्स का इंतजाम करवाना ।
कुछ नए इलाके इनके वार्ड में शामिल किए गए हैं इन इलाकों में सीवरेज और स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था करवाना तथा नए इलाकों की गलियों और सड़कों को पक्का करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। कूड़ा निष्पादन के लिए प्रयास किए जाएं जाएंगे ताकि कूड़ा सड़कों और गलियों पर ना दिखे। दिलबाग सिंह ने बताया कि इनका वार्ड सबसे सघन आबादी वाला वार्ड है तथा पहले से ही शहरी क्षेत्र में था, इसलिए जो जो क्षेत्र मिले हैं उनमें से कहीं एक ऐसा स्थान चयनित करके पार्क और केंद्रीय मनोरंजन और वाकिंग ट्रेक बनाने की कोशिश की जाएगी ।
उनके क्षेत्र में सब्जी के वेंडर्स बहुत हैं उनके लिए कोई उपयुक्त व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी ताकि वह अपनी रोजी-रोटी अच्छे और सम्मानजनक ढंग से कमा सकें। कुछ अन्य रिटेल वेंडर्स भी हैं उनके लिए भी ऐसी ही व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी।

शहीद विक्रम बत्रा कॉलेज के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाएगा ,ताकि वह पढ़ने वाले बच्चों को एक अच्छा और सुंदर वातावरण मिल सके। उन्होंने अपनी प्राथमिकता में यह भी बताया कि वार्ड में कहीं एक केंद्रीय स्थान पर रीडिंग रूम या लाइब्रेरी बनाने की योजना पर भी काम किया जाएगा

दिलबाग सिंह ने बताया कि हालांकि वह कांग्रेस टिकट के दावेदार थे परंतु कांग्रेस का टिकट किसी कारणवश से नहीं मिल सका, परंतु वह दिल से कांग्रेसी हैं तथा उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस नेतृत्व आशीष बुटेल और बृज बिहारी बुटेल जी का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहेगा जिनके आशीर्वाद से और सहयोग से वह अपने वार्ड को और अधिक सुंदर स्वच्छ और एक उदाहरण अनथक प्रयत्न करेंगे.। वह बृज बिहारी लाल बुटेल ठाकुर बलवंत सिंह तथा आशीष बुटेल जी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मतदाता 24 X 7 कभी भी उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं तथा अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें बता सकते हैं वह हर संभव कोशिश करेंगे उनके वार्ड की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र समाधान हो।

राजेश सूर्यवंशी editor-in-chief

Leave A Reply

Your email address will not be published.