कैप्टन सौरभ कालिया के 22 वें शहीदी दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा ने दी कैप्टन सौरभ कालिया को श्रद्धांजलि

0
बी के सूद: मुख्य संपादक
Bksood: Chief Editor

कारगिल युद्ध के पहले वीर योद्धा कैप्टन सौरभ कालिया के 22 वें शहीदी दिवस पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने सौरव बन बिहार में लगी कैप्टन सौरव की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी । इसके उपरांत पूर्व विधायक ने सौरव बन बिहार के चल रहे फल्ड प्रोटेक्शन कार्य का भी जायजा लिया इस अवसर पर पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक मुलाकात में पूर्व विधायक ने बताया कि यह सर्वविदित है कि लगभग 3 वर्ष पूर्व भारी प्राकृतिक आपदा एवं मूसलाधार वर्षा के तांडव ने पूरे के पूरे सौरभ वन विहार को तहस-नहस करके रख दिया था परिणाम स्वरूप जिस अनथक प्रयासों के साथ प्रदेश भाजपा के निर्माता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार जी ने इस सौरव बन बिहार को संवारा था इस भयंकर मंझर ने श्री शांता कुमार जी को गहरी ठेस पहुंचाई थी लेकिन अपने दृढ़ संकल्प के पक्के श्री शांता कुमार जी जो ठान लेते हैं उसे करके छोड़ते हैं । पूर्व विधायक ने बताया कि इस घटना के उपरांत पुनः इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए कई गतिरोध उत्पन्न हुए और कईयों ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की । बावजूद उसके आज फिर सौरभ वन बिहार का स्वरूप निखरता नज़र आ रहा है । पूर्व विधायक ने श्री शांता कुमार जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के जीर्णोद्धार के लिए तैयार प्राकलन के आधार पर 5 करोड़ 32 लाख 59000 हजार रुपये स्वीकृत करने के लिए प्रदेश के गतिशील एवं कर्मशील मुख्यमंत्री श्री श्री जयराम ठाकुर जी का तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है । आज कैप्टन सौरभ कालिया जी के शहीदी दिवस पर पूर्व विधायक ने दावे के साथ कहा है कि पून: सौरभ वन विहार निकट भविष्य में केवल मात्र पालमपुर का ही नहीं वल्कि हिमाचल प्रदेश का ऐतिहासिक यादगार पर्यटन स्थल होगा ।

प्रवीण शर्मा ने सौरभ कालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित करने के उपरांत फल्ड प्रोटेक्शन कार्य का जायजा भी लिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.